व्यवस्था बनाने लगाई गए 1000 जवान
जिले भर के पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर लगभग एक हजार जवान तैनात किए गए। 31 दिसंबर की रात सडक़ पर पुलिस की तैनाती रही। जिन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखी। बुधवार को धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती रही।
इन मंदिरों में उमड़ी भीड़
शहर के सभी मोहल्लों के मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। ईष्टदेव की आराधना के साथ नववर्ष की शुरूआत की। वहीं कुछ बड़े मंदिरों में जमकर भीड़ उमड़ी, हुनमान टौरिया, मोटे के महावीर, जानराय टौरिया, अनगढ़ टौरिया, प्रतापसागर हनुमान मंदिर, बिहारी जी मंदिर, नरसिंह मंदिर, संकट मोचन, गणेश मंदिर, सांई मंदिर, रामजानकी मंदिर, बेहर के हनुमान मंदिर, पीतांबरा मंदिर, काली देवी, बघराजन मंदिर, फूला देवी मंदिर में सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मंदिरों में लोगों की इतनी भीड़ थी, कि जैसे कोई बड़ा धार्मिक आयोजन या दिवस हो। वहीं हनुमान टौरिया समेत कई लोगों ने ऑफिसों और घरों में सुंदरकांड का आयोजन भी किया। मंदिर पहुंचे लोगों ने देवदर्शन के साथ ही अपने, परिवार के और समाज के लोगों की खुशहाली- समृद्धि की मनोकामना की।
सोशल मीडिया में शुभकामनाओं का चला दौर
31 दिसंबर की रात से ही सोशल मीडिया पर लोग नए साल का स्वागत और शुभकामनाओं के संदेश भेजने लगे। 1 जनवरी की सुबह से शुभकामना देने का सिलसिला फिर शुरु हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। नया साल जीवन में नए अवसर, नई प्रगति और खुशहाली लाए, ऐसी शुभकामनाएं लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भेजते रहे। नए साल पर नए नए तरीके और स्टाइल के संदेशों के जरिए शुभकामना संदेश लोग एक दूसरे को प्रेषित करते रहे। सोशल मीडिया के अलावा प्रत्यक्ष रुप से भी लोग एक दूसरे से मिलकर नए वर्ष की शुभकामना के संदेश देते रहे।
यहां मनाई पिकनिक
जिले के बांधो, पर्यटन स्थलों और पहाडिय़ों वाले स्थलों पर लोग नए साल के पहले दिन अपने परिवारों के साथ पिकनिक मनाने निकले। युवाओं की टोली भी बाइक राइडिंग और पिकनिक स्पॉट पर संगीत-नृत्य का लुफ्त लेते नजर आए। बूढ़ा बांध, रनगुंवा बांध, गंगउ बांध, लहचूरा बांध, पचेर घाट, पन्ना नेशनल पार्क, पांडव फाल, रनेह फाल, धुबेला, भीड कुंड़, जैसे पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे। इसके साथ ही युवा अपने दोस्तों के साथ सिनेमाघर, टॉकीज और मॉल में नए साल का पहला दिन उल्लास के साथ मनाते नजर आए।