ये रहेगा शेडयूल
पीएम श्री पर्यटन विमान सेवा का संचालन करने वाली कंपनी फ्लाइ ओला ने नया शेडयूल और ऑफर जारी किया है। जिसके तहत सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल, मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल, बुधवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा- सिंगरोली-रीवा- खजुराहो- भोपाल, गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल, शनिवार को भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल और रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल वायु सेवा का शेडयूल जारी किया है।
बेवसाइन और टोल फ्री नबंर के जरिए बुकिंग सुविधा
अगस्त माह के शेडयूल में जारी शहरों को बीच की विमान सुविधा पाने के लिए फ्लाइओला कंपनी की बेवसाइट और टोल फ्री नंबर 18004199006 पर कॉल करके अपनी सीट बुक कर सकते हैं। पूर्व निर्धारित किराया भी आधा किए जाने से लोगों के लिए ये अवसर है। जिसके जरिए कंपनी पब्लिक कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद कर रही है।
इनका कहना है
रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी पर्व को परिवार के साथ विशेष रुप और अद्वितीय व यादगार बना सके, इसके लिए हमने 50 फीसदी छूट के साथ सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। हमारी कोशिश लोगों को बेहतर व फास्ट सेवा देने की जारी रहेगी।
डॉ. मोनिका तिवारी, डायरेक्ट,कॉर्पोरेट, फ्लाइ ओला