script‘महाकुंभ की जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं है…हमारे बब्बा की है,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान | land of Mahakumbh does not belong to your father it belongs to our father Pandit Dhirendra Shastri gave big statement | Patrika News
छतरपुर

‘महाकुंभ की जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं है…हमारे बब्बा की है,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जवाब देते हुए कहा कि कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं बल्कि हमारे बब्बा की है।

छतरपुरJan 14, 2025 / 06:52 pm

Himanshu Singh

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों जगन्नाथ पुरी में हैं। यहां पर वह पांच दिन के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जवाब देते हुए कहा कि कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं बल्कि हमारे बब्बा की है। बीते दिनों, इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि महाकुंभ मेले की जमीन वक्फ बोर्ड की है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को दिया जवाब


पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जवाब देते हुए कहा कि एक भाई साहब बयान दे रहे थे, यह जो कुंभ की जमीन है, यह वक्फ बोर्ड की जमीन है। हमें फोन आया कि वो कह रहा है वक्फ बोर्ड की जमीन है तो हमने कहा उनसे कह दो कि ये तुम्हारे अब्बा की जमीन नहीं है, यह हमारे बब्बा की है। क्योंकि इस्लाम धर्म का प्रारंभ भारत से नहीं हुआ, अरब से हुआ और भारत गोपाल की भूमि है। यहां तो सब गोविंद जी का है। हमने तो दी है जमीन तुम्हारे पास जो जमीन है, वह भी हमने दी है। यह हमारी उदारता है कि हमने तुम्हें दी है। तुम्हारे पास कुछ भी नहीं है, तुम्हारे अलग देश हैं, जो बंटे हुए हैं।
आगे बागेश्वर बाबा ने कहा कि सनातन धर्म जैसा कोई दूसरा धर्म नहीं है। वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा कहीं और नहीं है। सनातन एकमात्र ऐसा धर्मा है। जो पूरी दुनिया को अपना परिवार मानकर जीता है। बाकी दुनिया के लोग व्यापार की दृष्टि से जीते हैं। हम सनातन धर्म के लोग परिवार की दृष्टि से जीते हैं।

Hindi News / Chhatarpur / ‘महाकुंभ की जमीन तुम्हारे अब्बा की नहीं है…हमारे बब्बा की है,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो