साइलेंट जोन में पैदल पथ की रही अनुमति
पर्यटकों तथा नव वर्ष मनाने आई भीड़ को नियंत्रित करने साइलेंट जोन में केवल पैदल पथ को ही अनुमति दी गई। दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बमीठा मार्ग पर मेला ग्राउंड तथा चिल्ड्रन पार्क,राजनगर मार्ग पर फेस्टिवल ग्राउंड तथा जैन मंदिर मार्ग पर खुले स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई।
सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र
खजुराहो के शिल्पी तिराहे तथा अग्रसेन चौक पर नंबर 1 खजुराहो का सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र रही, जहां सेल्फी लेने वालों की भीड़ रही। नगर परिषद के चिल्ड्रन पार्क तथा पाहिल वाटिका परिसर में भी पर्यटकों ने पिकनिक मनाई। खजुराहो के आस-पास कई रमणीय और पिकनिक स्पॉट भी हैं,जिनमें प्रमुख रूप से कुटनी आइलैंड पर भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही रनेह फॉल,पांडव फॉल,बेनीगंज बांध,केन घडिय़ाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।