scriptपदयात्रा में शामिल होने छतरपुर शिष्य मण्डल घर-घर दे रहा पीले चावल | Patrika News
छतरपुर

पदयात्रा में शामिल होने छतरपुर शिष्य मण्डल घर-घर दे रहा पीले चावल

छतरपुर. आगामी 21 नवंबर से 9 दिवसीय बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा निकल रही है। इस यात्रा में शामिल होने हेतु लगातार सनातन धर्मप्रेमियों से संपर्क किया जा रहा है। छतरपुर शिष्य मण्डल पूरे शहर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज की पाती के साथ पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहा है। पिछले दो दिनों से यह क्रम लगातार जारी है।

छतरपुरNov 16, 2024 / 01:19 am

Suryakant Pauranik

आमंत्रण करती टोली

आमंत्रण करती टोली

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा 21 से

छतरपुर. आगामी 21 नवंबर से 9 दिवसीय बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा निकल रही है। इस यात्रा में शामिल होने हेतु लगातार सनातन धर्मप्रेमियों से संपर्क किया जा रहा है। छतरपुर शिष्य मण्डल पूरे शहर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज की पाती के साथ पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहा है। पिछले दो दिनों से यह क्रम लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर शिष्य मण्डल ने विगत रोज बजरंग नगर से यात्रा में शामिल होने के लिए पीले चावल देने का कार्यक्रम शुरू किया था। शुक्रवार को फिरंगी पछाड़ से सिलसिला शुरू हुआ और यह सिलसिला गल्लामण्डी, चौक बाजार, कोतवाली, महल तिराहा से होते हुए छत्रसाल चौक पहुंचा, गाजे-बाजे और डीजे के साथ उत्साह से छतरपुर मण्डल लोगों को आमंत्रित करता हुआ रेलवे स्टेशन तक पहुंचा। इसके पहले बीती शाम छत्रसाल चौक से फोरसीजन तक लोगों को आमंत्रित किया गया। छतरपुर मण्डल लगातार टोलियां बनाकर हर वार्ड और मोहल्ले में लोगों को पदयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा है।

Hindi News / Chhatarpur / पदयात्रा में शामिल होने छतरपुर शिष्य मण्डल घर-घर दे रहा पीले चावल

ट्रेंडिंग वीडियो