scriptdeepawali 2024 से पहले रंग-पेंट का व्यवसाय चमका, हल्के व चमकदार रंग बने पहली पसंद | Before Diwali, the paint business shined, light and bright colors became the first choicedeepawali 2024Before Diwali, the paint business shined, light and bright colors became the first choice | Patrika News
छतरपुर

deepawali 2024 से पहले रंग-पेंट का व्यवसाय चमका, हल्के व चमकदार रंग बने पहली पसंद

रंग, पेंट, डिस्टेंपर आदि के कारोबार में बढोत्तरी हई है। कारोबारियों के अनुसार इस दीपावली पर ऑल प्रोटेक्ट शाइन पैट की ज्यादा मांग है। यह धुलाई करने पर खराब नहीं होते, साथ ही दीवार पर यह चमकते हैं।

छतरपुरOct 17, 2024 / 10:41 am

Dharmendra Singh

paint shop

पेंट दुकान

छतरपुर. नवरात्र की शुरुआत के साथ ही लोगों ने दीपावली के लिए घरों की पुताई शुरु कर दी । इसके साथ ही रंग, पेंट, डिस्टेंपर आदि के कारोबार में बढोत्तरी हई है। कारोबारियों के अनुसार इस दीपावली पर ऑल प्रोटेक्ट शाइन पैट की ज्यादा मांग है। यह धुलाई करने पर खराब नहीं होते, साथ ही दीवार पर यह चमकते हैं। इसके अलावा इमल्शन भी खूब बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दामों में स्थिरता है, जिससे ग्राहकों पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ रहा है।

मजदूरी खर्च को देखकर लंबे समय तक टिकने वाले रंग पसंद कर रहे लोग


दुकानदार राजीव बिल्थरे का कहना है कि आज के दौर में लेबर की महंगाई बढ़ गई है, जिससे अधिकतर लोग लग्जरी इमल्शन पसंद करते हैं, जो तीन से चार साल चलता है। कई घरों में तो 10 साल तक लोग पुताई नहीं कराते हैं। शहर में त्योहार के चलते पुताई में करीब 5-6 करोड़ का कारोबार हो जाता है। जो इस साल 10 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। बीते हुए समय में लोग चूना और डिस्टेंपर से पुताई कराते थे, लेकिन अब ग्रामीण अंचल में भी चूना और डिस्टेंपर न लेकर इमलशन पसंद करते हैं। कलर में लोगों पर यह डिपेंड करता है कि कौन सा रंग घर में पेंट करना है। रंगों में सबसे ज्यादा लाइट कलर ज्यादा पसंद करते हैं। इमलशन 200 रुपए से लेकर 800 प्रति लीटर का आता है और इसमें कई तरह की वैरायटी आती है। जिसमें यह कह पाना मुश्किल होता है कि कौन सा कलर ज्यादा डिमांड में है।

ग्राहकों को लुभा रही वैरायटी


दुकानों पर पेंट्स की एक से बढकऱ वैरायटी उपलब्ध है। इसके अलावा मशीन से भी मनपसंद कलर्स बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही फेब्रिक पेट की भी बिक्री जोरों पर है। विक्रेताओं का कहना है कि कई कंपनियों के चमकदार पेंट्स को ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इन पेंट्स को दीवारों पर करने के बाद चमक और चिकनापन आ जाता है। शहर में नवरात्र के बाद से ही रंग पैट, डिस्टेंपर के कारोबार ने तेजी पकड़ ली थी। जबकि इन दिनों में व्यापार चरम पर पहुंच चुका है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कीमतों में बढ़ोतरी न होने से ग्राहक राहत में हैं। कारोबारियों की ओर से दिवाली के सीजन में जिले में 10 करोड़ की बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है।

दाम में नहीं आया ज्यादा बदलाव


दीवाली से पहले लोग घरों की साज-सज्जा करने में जुट गए हैं। शहर से लेकर गांव तक रंगाई-पुताई कर घरों को सुंदर बनाया जा रहा है। इसके लिए लोग ब्रांडेड कंपनियों के पैट खरीद रहे हैं। अधिकतर लोग अपनी क्षमता के हिसाब से कलर का चयन कर रहे हैं। पेंट्स कारोबार में कुछ सामान के दामों में बढ़ोतरी हुई है, तो कुछ सामान पर दाम घटे भी हैं। ज्यादातर लोग लाइट, येलो, पिंक, गोल्डन कलरों के अलावा डार्क कलर्स को खरीद रहे हैं।

छुई मिट्टी व चूना का कारोबार घटा


इको फ्रेंडली माने जाने वाली छुई मिट्टी और चूना से पुताई का ट्रेंड कम कम हो गया है। दुकानदार अजय रोहड़ा ने बताया कि वे हर साल छुई मिट्टी व चूना की बिक्री करते हैँ। लेकिन पिछले पांच साल से इन पदार्थो की मांग कम होती जा रही है। कच्चे घरों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में लोग पक्के मकानों में पेंट से पुताई को पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Chhatarpur / deepawali 2024 से पहले रंग-पेंट का व्यवसाय चमका, हल्के व चमकदार रंग बने पहली पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो