सस्ती चिकित्सा प्रौद्योगिकी में स्थानीय नवाचार को बढ़ावा
विप्रो जीई हेल्थकेयर ने आईआईटी मद्रास के साथ मिलाया हाथ
-उद्योग अकादमिक सहयोग को बढ़ावा
सस्ती चिकित्सा प्रौद्योगिकी में स्थानीय नवाचार को बढ़ावा,सस्ती चिकित्सा प्रौद्योगिकी में स्थानीय नवाचार को बढ़ावा,सस्ती चिकित्सा प्रौद्योगिकी में स्थानीय नवाचार को बढ़ावा
चेन्नई. विप्रो जीई हेल्थकेयर ने आईआईटी मद्रास के साथ फेलोशिप भागीदारी की घोषणा की। इसके जरिए रिसर्च स्कालर को अधिक अवसर मुहैया कराया जाएगा ताकि वे इनोवेशन इकोसिस्टम को बनाने के साथ साथ इसका आगे विकास कर सके। इस कार्यक्रम के तहत विप्रो जीई हेल्थकेयर आईआईटी मद्रास में चुने हुए रिसर्च स्कालर मास्टर्स को वित्तीय मदद एवं औद्योगिक विशेषज्ञता भी मुहैया कराएगा। विप्रो जीई हेल्थकेयर के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा कि इस भागीदारी से विद्यार्थियों एवं उनके विचार को सलाह दी जाएगी। साथ ही रिसर्च स्कालर को नौ महीने का इन्टर्नशिप अवसर दिया जाएगा। आईआईटी मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति ने कहा कि इससे रिसर्च स्कालर को बड़ा अनुभव प्राप्त होगा। इस मौके पर जीई हेल्थकेयर के ग्लोबल चीफ आपरेटिंग आफिसर नलिनीकांत गोलागुन्टा ने कहा कि हम क्षमता निर्माण के लिए प्रतिभा में निवेश में विश्वास करते हैं। इस दौरान आईआईटी मद्रास हेल्थकेयर टेक्नालाजी इनोवेशन सेंटर के हेड प्रो.मोहनशंकर शिवप्रकाशम ने कहा कि इससे प्रतिभा एवं कौशल का विकास होगा। इस भागीदारी से सस्ती चिकित्सा प्रौद्योगिकी में स्थानीय नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
Hindi News / Chennai / सस्ती चिकित्सा प्रौद्योगिकी में स्थानीय नवाचार को बढ़ावा