बता दें कि जिला किन्नौर में 4 फरवरी को पांगी नाला के पास एनएच-05 पर एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी व सतलुज में जा गिरी थी। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें तमिलनाडु के गोपाल नाथ घायल अवस्था में मिले, जबकि वाहन चालक तेनजिन का शव मिला था, लेकिन एक पर्यटक तमिलनाडु निवासी वेत्री लापता था, जिसे सोमवार को 9 दिन बाद रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 6 किलोमीटर आगे पवारी के पास सतलुज नदी स निकाला।
चेन्नई के पूर्व मेयर का बेटा था वेट्री
पुलिस ने कार को भी सतलुज नदी से बरामद कर लिया था लेकिन वेट्री नाम का पर्यटक हादसे के बाद से लापता था। 4 फरवरी से ही पुलिस ने स्थानीय लोगों, होमगार्ड के जवानों और एनडीआरएफ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।