चेन्नई. वल्लुवरकोट्टम की विद्योदया गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं को पोंगल पर्व के तहत भोगी पर्व को धुआं मुक्त मनाने का संदेश देते हुए जागरूक किया गया। छात्राओं को प्रदूषण मुक्त भोगी मनाने, अपने अभिभावकों और पड़ोसियों को प्रेरित करने की शपथ दिलाने के साथ ही परिसर के भीतर ही रैली भी निकाली गई। यह आयोजन राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हुआ जिसमें तमिलनाडु सरकार के पर्यावरण व जलवायु विभाग के परियोजना अधिकारी डा. के. मुत्तुकुमार मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को फसल पर्व के तहत भोगी पर कृषि कचरे को जलाने की परम्परा का इतिहास बताते हुए कहा कि नए दौर और खासकर चेन्नई जैसे शहरी इलाकों में इसके मायने बदल गया है, नतीजतन वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या हमारे सामने पैदा हो गई है। पुराने वस्त्रों, प्लास्टिक और टायर जलाने से उठने वाली जहरीली गैसों से कैंसर समेत अन्य बीमारियों का जोखिम बना रहता है।
उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए छात्राओं से आग्रह किया कि वे प्रदूषण मुक्त भोगी मनाएं तथा अपने आस-पड़ोस में कोई ऐसी हिमाकत करता है तो इसकी जानकारी चेन्नई महानगर निगम को 1913 पर दें। मौके पर आने वाली टीम दोषियों पर 5 हजार का जुर्माना लगाएगी।
राजस्थान पत्रिका के चेन्नई संस्करण के प्रभारी संपादक पी. एस. विजयराघवन ने सामाजिक सरोकारों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदूषण हमारा शत्रु है, जो हमें घातक नुकसान पहुंचा सकता है। हमें सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने वायु प्रदूषण की दृष्टि से दिल्ली में बिगड़े हालातों पर प्रकाश डालते हुए प्रण कराया कि तमिलनाडु में हम ऐसे हालात पैदा नहीं होने देंगे।
प्रदूषण से होने वाले नुकसान की दी जानकारी
लॉयन्स क्लब ऑफ सेंट्रल मद्रास के अध्यक्ष आर. विश्वनाथन, एक्सनोरा नॉर्थ के सचिव जे. फतेहराज जैन व स्कूल की प्रधानाचार्य वी. शांति ने प्रदूषण से होने वाले नुकसान पर व्यापक जानकारी दी। फतेहराज जैन ने बताया कि एक्सनोरा ने पिछले कुछ सालों में राजस्थान पत्रिका के साथ मिलकर सफलतापूर्वक हरित प्रदेश अभियान चलाया है और हजारों पौधे वितरित किए हैं। छात्राओं की जागरूकता रैली से पहले मुख्य अतिथि ने प्रदूषण मुक्त भोगी को लेकर उनको शपथ दिलाई।
Hindi News / Chennai / भोगी जलाने के मायने बदल जाने से पैदा हुई समस्या : डा. मुत्तुकुमार