scriptसीआरपीएफ में प्रशिक्षण का तरीका बदलने की कवायद | Central Reserve Police Force CRPF | Patrika News
चेन्नई

सीआरपीएफ में प्रशिक्षण का तरीका बदलने की कवायद

ऑनलाइन कोर्स पर हो सकता है जोर

चेन्नईJul 04, 2020 / 11:12 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Central Reserve Police Force CRPF

Central Reserve Police Force CRPF

चेन्नई. देश के सबसे बड़े केन्द्रीय अद्र्ध सैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में आने वाले वक्त में प्रशिक्षण का तौर-तरीका बदल सकता है। प्रारम्भिक चरण में प्रमोशनल कोर्स व इन सर्विस कोर्स के कुछ हिस्सों को ऑनलाइन किया जा सकता है। कोरोना के चलते प्रशिक्षण में अहम बदलाव के निर्णय पर विचार किया गया है। हालांकि बल में प्रशिक्षण समेत प्रमोशनल कोर्स व इन हाउस कोर्स लॉकडाउन से पहले ही स्थगित कर दिए गए थे।
फूंक-फूंक कर कदम
अभी कोरोना के खत्म होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में बल प्रशिक्षण में बदलाव की दरकार महसूस कर रहा है। कोरोना के चलते बल फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। बल के अधिकारियों का मानना है कि प्रमोशनल कोर्स व इन सर्विस कोर्स में आम्र्स ट्रेनिंग की जरूरत नहीं रहती है, साथ ही किसी तरह के शारीरिक अभ्यास करने की आवश्यकता भी नहीं होती। ऐसे में प्रशिक्षण में बदलाव करने में अधिक मशक्कत नहीं करनी होगी।
विशेषज्ञों से ले सकती है मदद
बल ने आनलाइन पाठ्यक्रम के लिए सिलेबस तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए दक्ष लोगों की दरकार होगी। इसके लिए आईटी विशेषज्ञों की सहायता भी ली जा सकती है।
तैयारी शुरू
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना के समय अधिकांश प्रशिक्षण गतिविधियां बन्द थी। कुछ प्रशिक्षण स्थलों पर पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन मास्क व सरकारी गाइडलाइन की पालना के साथ करवाया गया। अब बेसिक के अलावा अन्य सभी गतिविधियां ऑनलाइन कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Chennai / सीआरपीएफ में प्रशिक्षण का तरीका बदलने की कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो