रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “देश की सेना का मनोबल बहुत ही ऊंचा है। देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जब भी अवसर आया, हमारे देश की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है। सेना की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।”
सीएम योगी और पीएम मोदी की तरीफ राजनाथ सिंह दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह सजगता दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने कुछ त्वरित फैसले किए हैं। उसके परिणाम स्वरूप जो वैश्विक स्तर के संगठन है वह भारत की भूमिका की सराहना कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत ही अच्छा काम कर रही है।
रक्षा क्षेत्र में भारत बन रहा है आत्मनिर्भर राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत रक्षा क्षेत्र में भी अब बहुत तेजी के साथ आत्मनिर्भर बन रहा है। हमारा डिफेंस का प्रोक्योरमेंट बजट है। उसमें अगर 68% की यदि खरीद होगी तो दुनिया के दूसरे देशों के बने हुए प्लेटफार्म, दूसरे देशों में बने गन वेपंस और फायर आर्म्स की जरूरत नहीं होगी। भारतियों के हाथों से बनाए गए सामग्रियों की खरीद होगी।”