सस्ती Alto नहीं बल्कि मारुति की ये सेडान कार है लोगों की पहली पसंद, 28 किमी का देती है माइलेज
इस वजह से बढ़ जाता है माइलेज-
12 मिनट में चार्ज हो जाते हैं Rowwet के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, और भी हैं कई खासियतें
लीगल होंगे लो रोलिंग रेजिस्टेंस टायर-
यूरोप, जापान और अमेरिका जैसे देशों में कारों के टायर्स में लो रोलिंग रेजिस्टेंस स्टैंडर्ड लागू हैं और टायर्स पर रोलिंग रेजिस्टेंस लिखा भी होता है। अब हमारे देश में भी सरकार गाड़ियों के रेडियल टायरों के लिए नए रोलिंग रेजिस्टेंस मानक लागू करने में लग गई है। अब टायर निर्माता कंपनियों को ऐसे टायर्स बनाने होंगे जिनके चलाने से एनर्जी की खपत कम हो। यानि इन नए टायर्स के आने के बाद न सिर्फ कार चलाने में मजा आएगा बल्कि कार का माइलेज भी शानदार होगा।