script10 जनवरी को ऑटोमैटिक अवतार में होगी Renault Triber की एंट्री, 1 लीटर में चलेगी 21 किमी | Renault Triber amt version will launch on 10 jan 2020 | Patrika News
कार रिव्‍यूज

10 जनवरी को ऑटोमैटिक अवतार में होगी Renault Triber की एंट्री, 1 लीटर में चलेगी 21 किमी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 जनवरी को triber का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च हो जाएगा और कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्जन को भी वैसी ही सफलता मिलेगी

Jan 02, 2020 / 12:36 pm

Pragati Bajpai

renault triber new

renault triber new

नई दिल्ली: अगस्त में Renault ने भारत की सबसे सस्ती MPV Renault Triber को लॉन्च किया था। बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई इस कार ने अपनी बिक्री से नए रिकॉर्ड कायम किये हैं। दिसंबर में कंपनी ने बयान दिया था कि बीते दो महीने में उसने करीब 10,000 Rमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 जनवरी को triber का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च हो जाएगा और कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्जन को भी वैसी ही सफलता मिलेगी enault Triber डिलीवर की हैं। और अब कंपनी इस कार का ऑटोमैटिक वर्जन लाने वाली है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 जनवरी को triber का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च हो जाएगा और कंपनी को उम्मीद है कि इस वर्जन को भी वैसी ही सफलता मिलेगी जैसे मैनुअल वर्जन को मिली थी। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

इंजन- इसमें इसमें 1.0 लीटर का डुअल वीवीटी सिस्टम वाला तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 6250 आरपीएम पर 72 बीएचपी पावर और 3500 आरपीएम पर 96 nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने कार के इंजन को पांच-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया है। इसके टॉप मॉडल के साथ 15 इंच के अलॉय व्हील और बाकी मॉडल्स के साथ 14 इंच के व्हील दिए गए हैं।

शुरू हुआ Triber का निर्यात, दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाई गई 600 यूनिट

फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो पॉवर स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिये जा रहे हैं। ट्राइबर में तीसरी सीट वाली लाइन को आसानी से अलग कर सकते हैं और वहां सामान रखा जा सकता है।

7 सीटर Mpv Renault Triber ने बनाया नया रिकॉर्ड, शानदार फीचर्स लेकिन कीमत बेहद कम

माइलेज- माइलेज की बात करें तो ARAI का दावा है कि ये कार 1 लीटर में ये कार 21 लीटर की दूरी तय करेगी। वहीं कीमत की बात करें तो RXZ AMT वेरिएंट की शोरूम कीमत 7 लाख रुपए होगी।

Hindi News / Automobile / Car Reviews / 10 जनवरी को ऑटोमैटिक अवतार में होगी Renault Triber की एंट्री, 1 लीटर में चलेगी 21 किमी

ट्रेंडिंग वीडियो