scriptकब बदलने चाहिए कार के टायर्स? जानिए डिटेल्स | When should you change your car tyres? Check details | Patrika News
कार

कब बदलने चाहिए कार के टायर्स? जानिए डिटेल्स

कार के सभी पार्ट्स काफी अहम होते हैं। इनमें कार के टायर्स भी शामिल हैं। एक टाइम ऐसा आता है जब कार के टायर्स को बदलना ज़रूरी होता है। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि कार के टायर्स को कब बदलना चाहिए।

Feb 04, 2023 / 02:00 pm

Tanay Mishra

car_tyre_change.jpg

Changing Car Tyre

एक मशीन के सही तरह से काम करते रहने के लिए ज़रूरी है उसके सभी पार्ट्स सही तरह से काम करते रहे। कार भी एक मशीन है और एक कार के सही से काम करते रहने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि उसके सभी पार्ट्स सही तरह से काम करते रहे। ऐसे में कार के पार्ट्स की सही कंडीशन बनाए रखना ज़रूरी है और ज़रुरत पड़ने पर इन्हें बदलना भी पड़ता है। इनमें कार के टायर्स भी शामिल हैं। कार की अच्छी परफॉर्मेंस के लिए कार के टायर्स का ध्यान रखना ज़रूरी है और ज़रुरत पड़ने पर इन्हें बदलना भी पड़ता है। पर इन्हें कब बदलना चाहिए? यह जानना ज़रूरी है।

कब बदलने चाहिए कार के टायर्स?

आइए जानते हैं कार के टायर्स कब बदलने चाहिए।

5-6 साल में बदलने चाहिए कार के टायर्स

कार के टायर्स हर 5-6 साल में बदल लेना सही रहता है। अगर वो बाहर से सही भी दिख रहे हैं, तो भी 5 से 6 साल में उन्हें बदल लेना चाहिए।

कार के टायर्स की Tread की गहराई ज़्यादा होने पर

कार के टायर्स की Tread को चेक करते रहना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनकी गहराई ज़्यादा न हो। यह चेक करने के लिए सिक्के का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर सिक्का Tread के अंदर ज़्यादा गहराई तक चला जाता है तो इसका मतलब है कार के टायर्स खराब हो रहे हैं और इन्हें बदलना ज़रूरी है।

car_tyre_servicing.jpg


यह भी पढ़ें

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदने से पहले जानिए इसके फायदे और नुकसान, बाद में नहीं होगी परेशानी

व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग बिगड़ने पर

कार के टायर्स की व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग भी चेक करते रहना चाहिए। अगर यह अलाइनमेंट सही नहीं है और कार को स्ट्रेट ड्राइव करने में दिक्कत आ रही है, तो कार के टायर्स को बदलना ज़रूरी है।

डैमेज होने पर

कार के टायर्स के डैमेज होने पर भी उन्हें बदल लेना ज़रूरी होता है।

ग्रिप न बनने पर

कार ड्राइव करते समय अगर कार के टायर्स की रोड पर सही ग्रिप नहीं बन रही है, तो कार के टायर्स बदल लेने चाहिए।

बार-बार पंक्चर होने पर

अगर कार के टायर्स में बार-बार पंक्चर की समस्या आए, तो भी कार के टायर्स बदल लेने चाहिए।

यह भी पढ़ें

Honda की चुनिंदा गाड़ियों पर 72 हज़ार से ज़्यादा का बंपर डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट

Hindi News / Automobile / Car / कब बदलने चाहिए कार के टायर्स? जानिए डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो