Hyundai Creta Facelift
हुंडई 2022 के अंत से पहले देश में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। यह नया मॉडल फ्रंट में खास बदलाव के साथ आएगा। वहीं इस SUV को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), एक 360 डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक भी मिल सकती है। कंपनी क्रेटा को वर्तमान के समान 1.5 लीटर NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो-डीजल और 1.4L टर्बो-पेट्रोल के साथ जारी रखेगी।
Hyundai Venue Facelift
Hyundai ने देश में Venue फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। नया मॉडल 2022 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कंपनी पूरी तरह से नया डिज़ाइन देगी। इस एसयूवी को ब्रांड की नई डिजाइन भाषा पर तैयार किया जाएगा। जिसे हम पहले ही नई टक्सन पर देख चुके हैं। बता दें, कंपनी वेन्यू का एन-लाइन वैरिएंट भी तैयार कर रही है, जिसके 2023 में आने की संभावना है। वेन्यू एसयूवी में 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5L टर्बो-डीजल शामिल होगा।
Toyota Hilux Pick-up
जापानी ऑटोमेकर, टोयोटा मार्च 2022 में नई हिल्क्स लाइफस्टाइल पिक-अप की कीमतों की घोषणा करेगी। यह लाइफस्टाइल पिक-अप IMV-2 (इनोवेटिव इंटरनेशनल मल्टी-पर्पज व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा को भी रेखांकित करता है। नया मॉडल 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ मार्केट में पेश होगा। जो 204bhp की पावर और 420Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है।
से भी पढ़ें : एमपीवी सेगमेंट में राज करने आ रही है, किआ की नई एमपीवी, Maruti Ertiga का कर सकती है सफाया
Mahindra Scorpio
Thar और XUV700 को मिली शानदार प्रतिक्रिया से उत्साहित महिंद्रा अब नई स्कॉर्पियो को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया मॉडल बिल्कुल नए डिजाइन और फीचर लोडेड केबिन के साथ आएगा। वहीं नए जेन स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल शामिल होगा।
5-Door Gurkha
फोर्स मोटर्स गोरखा एसयूवी के लंबे व्हीलबेस वर्जन की टेस्टिंग कर रही है,यानी 5-डोर फोर्स गोरखा एक 3-पंक्ति मॉडल होगी, जिसमें दूसरी और तीसरी पंक्ति में कप्तान सीटें दी जाएंगी। नए मॉडल में 2.6-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा, जो 90bhp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के रूप में यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा।