किन वैरिएंट्स की बढ़ाई कीमत?
टोयोटा मोटर इंडिया/टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Motor India / Toyota Kirloskar Motor) ने अर्बन क्रूज़र हाईराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (Strong Hybrid) वैरिएंट्स की कीमत बढ़ा दी है। इस कार के बाकी सभी वैरिएंट्स की कीमत पहले जैसी ही है और इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहाँ तक की माइल्ड हाइब्रिड (Mild Hybrid) वैरिएंट्स की कीमत में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
कब बदलने चाहिए कार के टायर्स? जानिए डिटेल्स
कितनी बढ़ाई कीमत?टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूज़र हाईराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट्स की कीमत 50 हज़ार रुपये बढ़ा दी है। ऐसे में अब टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत बढ़कर 15.61 लाख रुपये हो गई है। इससे पहले टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत 15.11 लाख रुपये थी। ऐसे में अब इन गाड़ियों को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों की जेब पर ज़्यादा असर पड़ेगा और उनका खर्चा भी बढ़ जाएगा।
यूथ में है काफी पॉपुलर
टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाईराइडर को भारत में 16 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया गया था। शानदार डिज़ाइन और दमदार फीचर्स वाली इस एसयूवी को अभी लॉन्च हुए एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और फिर भी यह कार काफी पसंद की जा रही है। यूँ तो हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए यह एक अच्छी कार है, पर यूथ इसे ज़्यादा पसंद कर रहे हैं और उनके बीच यह काफी पॉपुलर हो गई है। इसकी वजह इसका लुक, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस हैं।