scriptइन 5 SUVs को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग | Top 5 best-selling SUV in April 2023 with 5-star safety rating | Patrika News
कार

इन 5 SUVs को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग

Best Selling SUV: अगर आप भी इन दिनों एक SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 SUVs के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

May 04, 2023 / 01:15 pm

Bani Kalra

best_selling_suv.jpg

Top 5 Best Selling SUVs: भारत में SUV गाड़ियों का क्रेज अब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइज़ SUVs की मांग लगातार बढ़ रही है। इतना ही नयी इजी फायनेंस के चलते अब लोग आसानी से इस सेगमेंट को अपना रहे हैं। साथ ही नए-नए मॉडल के आने से भी मार्केट में ग्राहकों के पास कई अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं। SUV का ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा होता है, खासकर हाइवे पर … अगर आप भी इन दिनों एक SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 SUVs के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।


nexon_ev_blue.jpg


Tata Nexon की 15,002 यूनिट्स बिकी:

पिछले महीने (April 2023) में टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon की 15,002 यूनिट्स की बिक्री की, जिससे यह सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना गया। लगातार Nexon ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना के रखी है। ग्राहक इस गाड़ी को इसलिए ज्याद खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि सेफ्टी के मामले में यह काफी स्ट्रोंग हैं और इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।


hyundai_creta_new.jpg


Hyundai Creta की 14,186 यूनिट्स बिकी:

मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Hyundai Creta टॉप पर है, फैमिली क्लास को यह काफी पसंद आती है। 14,186 यूनिट्स की बिक्री के साथ Creta देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। 5 सीटर में यह उपलब्ध है। इसका स्टाइल और पावरफुल इंजन ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। स्पेस की और फीचर की इसमें कमी नहीं है।


maruti_suzuki_brezza.jpg


Maruti Suzuki Brezza की 11,836 यूनिट्स बिकी:

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा की 11,836 यूनिट्स की बिक्री पिछले महीने हुई, जिससे यह तीसरी बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है। अपने नए अवतार में यह बहुत ज्यादा इम्प्रेस तो नहीं करती लेकिन इसके मारुति सुजुकी का नाम जुड़ा है और ब्रेज़ा की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा तो लोग इसे खरीदने में संकोच नहीं करते।

tata_punch.jpg


Tata Punch की 10,934 यूनिट्स बिकी:

सब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा पंच की पिछले महीने 10,934 यूनिट्स बिकी हुई थी, और यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। लॉन्च के बाद से ही इसमें टॉप 10 में अपनी जगह बना ली थी।


Hyundai Venue की 10,342 यूनिट्स बिकी:

10,342 यूनिट्स की बिकी के साथ Hyundai Venue पिछले महीने नंबर पांच पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। इसका नया अवतार ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें

होंडा की नई SUV Elevate जून में होगी लॉन्च

hyundai_creta.jpg

Hindi News / Automobile / Car / इन 5 SUVs को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, सेफ्टी में मिली है 5 स्टार रेटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो