scriptबड़ी फैमिली के लिए मिलेगा बेस्ट ऑप्शन, आ रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां, कम्फर्ट के साथ परफॉर्मेन्स भी दमदार | Top 4 Upcoming New 7-Seater Cars to launch in India in early 2022 | Patrika News
कार

बड़ी फैमिली के लिए मिलेगा बेस्ट ऑप्शन, आ रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां, कम्फर्ट के साथ परफॉर्मेन्स भी दमदार

Top 4 Upcoming New 7-Seater Cars: 7 सीटर गाड़ियां बड़ी फैमिली की पहली पसंद होती हैं। ऐसे में जल्द ही देश में नई और शानदार 7 गाड़ियां आने वाली हैं।

Dec 22, 2021 / 11:14 am

Tanay Mishra

kia_carens_.jpg

Top 4 New 7-Seater Cars

नई दिल्ली। भारत में जब भी बड़े परिवारों के लिए गाड़ियों की बात होती है, तो 7 सीटर गाड़ियों को पहली पसंद माना जाता है। ज़्यादा स्पेस होने की वजह से ये गाड़ियां बड़े परिवारों के लिए बेस्ट होती हैं। साथ ही ये ज़्यादा आरामदायक भी होती हैं और इनका स्टोरेज स्पेस भी ज़्यादा होता हैं। बड़े परिवारों को ही ध्यान में रखते हुए जल्द ही भारत में 4 नई और शानदार 7 सीटर गाड़ियां आने वाली हैं। कम्फर्ट के साथ ही इनकी परफॉर्मेन्स भी दमदार होगी।

आइए एक नज़र डालते हैं अगले साल के शुरुआती समय में देश में लॉन्च होने वाली 4 बेस्ट 7 सीटर गाड़ियों पर।

1. Skoda Kodiaq 2022

kodiaq.jpg

Skoda Kodiaq 2022 का लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं और इसे जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस 7 सीटर कार का प्रोडक्शन कंपनी की महाराष्ट्र में औरंगाबाद में स्थित फैक्ट्री में शुरू हो चुका है। इस कार में कंपनी की तरफ से एडवांस फीचर्स मिलेंगे। साथ ही 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 190PS और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स भी इस कार में देखने को मिलेगा। यह AWD सिस्टम के साथ मिलेगा। कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी अपडेटेड डिज़ाइन मिलेगी।

यह भी पढ़ें – अपने वाहन के इंश्योरेंस की पॉलिसी ऑनलाइन कैसे करें चैक? जानिए आसान स्टेप्स

2. Kia Carens
kia_carens.jpg

इसी 16 दिसंबर को पेश हुई Kia Carens को मार्च 2022 तक मार्केट में पेश किया जाएगा। लंबे समय के इंतज़ार के बाद इस कार को शानदार और एडवांस फीचर्स के साथ पर्श किया गया है। साथ ही इसे 3 इंजन ऑप्शंस के 1.5 लीटर पेट्रोल (115bhp पावर/144Nm टॉर्क), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140bhp पावर /242Nm टॉर्क) और 1.5 लीटर डीज़ल (115bhp पावर /250Nm टॉर्क) के साथ पेश किया जाएगा। ट्रांसमिशन की बात करें, तो इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शंस मिलेंगे।

3. Mahindra Scorpio New-Generation
mahindra_scorpio_new-gen_1.jpg

Mahindra Scorpio New-Generation को 2 साल की टेस्टिंग के बाद आखिरकार मिड 2022 तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की सबसे लोकप्रिय कार स्कॉर्पिओ के नए एडिशन को नई डिज़ाइन के साथ ही कई बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है। कंपनी की तरफ से इस कार में 2.0 लीटर mHawk टर्बो इंजन का इस्तेमाल होगा, जो 155bhp पावर और 360Nm टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जिससे 150bhp पावर और 300Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा।

4. Jeep Meridian
jeep_meridian.jpg

Jeep कंपनी अपनी रीबैज्ड Meridian 7 सीटर कार को 2022 के मिड तक लॉन्च करने की तैयारी में है। दमदार फीचर्स के साथ आने वाली Jeep Meridian में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन होगा, जिससे 173bhp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही इसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलने की भी भी संभावना है। कंपनी की तरफ से इस कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

यह भी पढ़ें – नए के साथ पुराना! Mahindra Scorpio के दोनों मॉडल्स की एक साथ हो सकती है सेल

Hindi News / Automobile / Car / बड़ी फैमिली के लिए मिलेगा बेस्ट ऑप्शन, आ रही है ये शानदार 7-सीटर गाड़ियां, कम्फर्ट के साथ परफॉर्मेन्स भी दमदार

ट्रेंडिंग वीडियो