scriptToyota Innova की बढ़ेगी मुश्किलें! आ रही है नई 7-सीटर कार Kia Carens, जानिए इससे जुड़ी 3 ख़ास बातें | Top 3 things about Kia Carens rival of Toyota Innova Crysta | Patrika News
कार

Toyota Innova की बढ़ेगी मुश्किलें! आ रही है नई 7-सीटर कार Kia Carens, जानिए इससे जुड़ी 3 ख़ास बातें

Kia Carens देखने में काफी स्टाइलिश है, जहां इसका लुक एक एमपीवी की तरह है, वहीं इसमें एसयूवी के कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Dec 23, 2021 / 07:23 pm

Bhavana Chaudhary

Kia Carens-amp

Kia Carens

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में बीते सप्ताह अपनी नई कार Carens से पर्दा उठाया। कैरेंस ने भारतीय बाजार में इस कार का विश्व प्रीमियर किया और संयोग से भारत घरेलू और निर्यात दोनों उद्देश्यों के लिए कैरेंस का एकमात्र मैन्युफैक्चरिंग केंद्र है।

बता दें, यह भारत के लिए किआ का तीसरा प्रोडक्ट होगा। जिसे अगले साल फरवरी-मार्च के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल हम आपको कैरेंस के बारे में वो 3 खास बातें बताने जा रहे हैं, जो इसे भारतीय बाजार में एक खास जगह देगी।

 

Toyota Innova Crysta की बढ़ सकती है मुश्किल

Kia Carens के डायमेंशन की बात करें तो यह Hyundai Alcazar की तरह ही Creta व Seltos प्लेटफॉर्म के स्ट्रेच्ड वर्जन पर आधारित है। इसकी लंबाई 4,540mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,700mm और व्हीलबेस 2,780mm है। वहीं सेल्टॉस की तुलना में कैरेंस 225 मिमी लंबी और 80 मिमी ऊँची है, जबकि इसका व्हीलबेस 160 मिमी लंबा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि इस सेगमेंट में कैरेंस का व्हीलबेस सबसे लंबा है, जो Toyota Innova Crysta से 30 मिमी लंबा है, हालांकि जब कुल लंबाई की बात आती है तो Innova Crsyta ज्यादा लंबी है।

ये भी पढ़ें : कीमत कम और माइलेज ज़्यादा! देखें टॉप 5 बेस्ट माइलेज बाइक


कीमत पर क्या है रिपोर्ट

भारतीय कार बाजार में Kia Carens की कीमत Hyundai Alcazar के समान होने की उम्मीद है, जिसका मतलब साफ है, कि यह 16 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च हो सकती है। लॉन्च होने पर किआ कैरेंस मारुति XL6 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के बीच स्लॉट होगी। हालांकि यह इस रेंज में Hyundai Alcazar और इसी तरह की कीमत वाली अन्य SUV’s को टक्कर देगी।

 

इंजन विकल्प और गियरबॉक्स

किआ कैरेंस को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp की पॉवर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरा 1.4 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 140hp की पॉवर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।


ये भी पढ़ें : मिनटों में गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़, शुरू होने जा रहे है नए स्क्रैपिंग सेंटर

 

इसके साथ ही इसके डीजल वैरिएंट में एक 1.5-लीटर यूनिट शामिल होगी। जो 115hp की पॉवर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, यह इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।

Hindi News / Automobile / Car / Toyota Innova की बढ़ेगी मुश्किलें! आ रही है नई 7-सीटर कार Kia Carens, जानिए इससे जुड़ी 3 ख़ास बातें

ट्रेंडिंग वीडियो