scriptइस कार के मार्केट में आने के बाद नहीं होगी माइलेज की टेंशन, 1 लीटर में चलेगी 100 किमी | this car made by students can give mileage upto 250 kmpl | Patrika News
कार

इस कार के मार्केट में आने के बाद नहीं होगी माइलेज की टेंशन, 1 लीटर में चलेगी 100 किमी

इस कॉलेज के छात्रों ने जो प्रोटोटाइप मॉडल बनाया है वो 1 लीटर में 250 किमी चलती है। इन छात्रों ने इस साल चेन्नई के शेल इको मैराथन में पार्टिसिपेट

Dec 11, 2018 / 01:36 pm

Pragati Bajpai

prototype

इस कार के मार्केट में आने के बाद नहीं होगी माइलेज की टेंशन, 1 लीटर में चलेगी 100 किमी

नई दिल्ली: माइलेज एक ऐसा सवाल है जो हमारे यहां सबसे ज्यादा पूछा जाता है। कई बार तो माइलेज की वजह से लोगों के गाड़ियां खरीदने के फैसले बदल जाते हैं। लेकिन अभी तक सबसे ज्यादा माइलेज जो कारें आराम से देती है वो 30 तक ही पहुंचा है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक ऐसी कार बनाई जा रही है जो 1 लीटर में 250किमी का सफर तय करेगी तो।
टाटा के कस्टमर्स के लिए सुनहरा मौका, Tiago से NEXON तक मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

वैसे तो कई लोगों ने प्रोटोटाइप कारें बनाई हैं जो 100 -150 किमी का माइलेज देती हैं, लेकिन इस बार मुंबई के केजी सौम्य कॉलेज ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस कॉलेज के छात्रों ने जो प्रोटोटाइप मॉडल बनाया है वो 1 लीटर में 250 किमी चलती है। इन छात्रों ने इस साल चेन्नई के शेल इको मैराथन में पार्टिसिपेट किया था। शैल इंडिया के चेयरमैन नितिन प्रसाद ने बताया कि इस साल छात्रों को मैक्सिमम माइलेज का चैलेंज दिया था।
बेहद पॉवरफुल हैं ये मोटरसाइकिल, दि ग्रेट खली भी करते हैं इनकी सवारी

स्टूडेंट्स ने 2 कैटेगरीज प्रोटोटाइप और अर्बन कैटेगरीज में इसमें भाग लिया था। जिसमें अलग-अलग छात्रों ने कई प्रकार की कारों के मॉडल बनाएं। आईआईटी बीएचयू ने एक हल्का 3 व्हीलर बनाया है। जो एक बार चार्ज करने पर 350 किमी चलता है। इसी तरह nit रायपुर ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन बनाया है जो बैट्री का मैक्सिमम यूज कर सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / इस कार के मार्केट में आने के बाद नहीं होगी माइलेज की टेंशन, 1 लीटर में चलेगी 100 किमी

ट्रेंडिंग वीडियो