टाटा के कस्टमर्स के लिए सुनहरा मौका, Tiago से NEXON तक मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट वैसे तो कई लोगों ने प्रोटोटाइप कारें बनाई हैं जो 100 -150 किमी का माइलेज देती हैं, लेकिन इस बार मुंबई के केजी सौम्य कॉलेज ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस कॉलेज के छात्रों ने जो प्रोटोटाइप मॉडल बनाया है वो 1 लीटर में 250 किमी चलती है। इन छात्रों ने इस साल चेन्नई के शेल इको मैराथन में पार्टिसिपेट किया था। शैल इंडिया के चेयरमैन नितिन प्रसाद ने बताया कि इस साल छात्रों को मैक्सिमम माइलेज का चैलेंज दिया था।
बेहद पॉवरफुल हैं ये मोटरसाइकिल, दि ग्रेट खली भी करते हैं इनकी सवारी स्टूडेंट्स ने 2 कैटेगरीज प्रोटोटाइप और अर्बन कैटेगरीज में इसमें भाग लिया था। जिसमें अलग-अलग छात्रों ने कई प्रकार की कारों के मॉडल बनाएं। आईआईटी बीएचयू ने एक हल्का 3 व्हीलर बनाया है। जो एक बार चार्ज करने पर 350 किमी चलता है। इसी तरह nit रायपुर ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन बनाया है जो बैट्री का मैक्सिमम यूज कर सकती है।