ब्लैक कलर के बॉडी वर्क के बाद ये कार काफी अग्रेसिव नजर आ रही है। सामने से ये कार काफी स्लिपरी नजर आ रही है और स्ट्राइक के लिए तैयार नजर आती है।
आपको बता दें कि ये ब्लैक हैरियर किसकी है इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है सिर्फ you tube पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस बॉडी रैप की कॉस्ट 50000 रूपए बताई गई है।
धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, 26000 लोगों ने किया बुक
आपको मालूम हो कि भले ही ये कार कितनी भी खूबसूरत लग रही हो लेकिन सड़क पर इसे लेकर घूमना खतरे से खाली नहीं क्योंकि बिना rc के अप्रूवल के इस तरह कार के कलर को बदलना गैरकानूनी होता है। दरअसल RC में कार का कलर मेंशन होता है लेकिन पूरी कार का कलर बदलने पर इसे पुलिस द्वारा जब्त किया जा सकता है।
कार से जुड़ी कई मुसीबतों का हल है कार इंश्योरेंस, आपने कराया क्या
य़हां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि टाटा अभी हैरियर के ब्लैक वेरिएंट पर काम कर रही है। लेकिन ये कब तक आएगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। टाटा की बेस्ट सेलर कारों में से एक हैरियर का मुकाबला Jeep Compass, Nissan Kicks, Hyundai Tucson और Mahindra XUV500 जैसी suvs है।