scriptनए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Vitara Brezza, हाइब्रिड सिस्टम के साथ एडवांस फीचर्स से होगी लैस | Maruti Suzuki Vitara Brezza Next Gen spotted Ahead of launch next year | Patrika News
कार

नए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Vitara Brezza, हाइब्रिड सिस्टम के साथ एडवांस फीचर्स से होगी लैस

Maruti Suzuki Vitara Brezza 2022: पिछले कुछ सालों से भारतीय मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा का 2022 मॉडल हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में देखा गया। इसके बाद से देश के कार लवर्स में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए उत्साह बढ़ गया है।

Nov 10, 2021 / 10:15 am

Tanay Mishra

2022_maruti_suzuki_vitara_brezza.jpg

Maruti Suzuki Vitara Brezza 2022

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) के भारतीय मार्केट में धूम मचाने के बाद अब कंपनी जल्द ही इसके नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है। अगले साल लॉन्च होने वाली मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 2022 एडिशन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में देखा गया। मारुति सुज़ुकी की यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय मार्केट में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किया सॉनेट (Kia Sonet), टोयोटा अर्बन क्रूज़र (Toyota Urban Cruiser) और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
डिज़ाइन और फीचर्स

टेस्टिंग के दौरान देखने से पता चलता है कि मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा 2022 एडिशन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट वेरिएंट होगा। कंपनी के अनुसार इसके इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बाहरी डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें 2020 मॉडल जैसा बोनट, एक क्रोम ग्रिल, एक एयर वेंट, DRL LED हेडलाइट्स और LED टेललैंप मिलेंगे। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, फैक्ट्री-फिटेड सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं।
maruti_suzuki_vitara_brezza_2022.jpg
इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुज़ुकी की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह कार फ्यूल एफिशिएंट होगी।
शुरुआती कीमत: 7.5-8 लाख रुपये।

Hindi News / Automobile / Car / नए अवतार में आ रही है Maruti Suzuki Vitara Brezza, हाइब्रिड सिस्टम के साथ एडवांस फीचर्स से होगी लैस

ट्रेंडिंग वीडियो