scriptप्रीमियम सेगमेंट में चला मारुति सुजुकी का जादू! Invicto को मिली 6200 से ज्यादा बुकिंग्स बुकिंग | Maruti Suzuki Invicto gets over 6200 pre-bookings | Patrika News
कार

प्रीमियम सेगमेंट में चला मारुति सुजुकी का जादू! Invicto को मिली 6200 से ज्यादा बुकिंग्स बुकिंग

 
Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करते हुए इनविक्टो (Invicto) एमपीवी को भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि 5 जुलाई को इसे लॉन्च किया गया था और अब इस गाड़ी को 6200 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

Jul 06, 2023 / 07:24 pm

Bani Kalra

maruti_suzuki_booking.jpg

Maruti Suzuki Invicto Bookings: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री करते हुए इनविक्टो (Invicto) एमपीवी को भारत में लॉन्च किया है। टोयोटा की री-बैज्ड वर्जन मानी जा रही मारुति सुजुकी इनविक्टो को लॉन्च से पहले ही सफलता मिल गई है। आपको बता दें कि 5 जुलाई को इसे लॉन्च किया गया था और अब इस गाड़ी को 6200 बुकिंग्स मिल चुकी हैं।

यानी एक बार फिर भारत में मारुति सुजुकी का जादू चल गया है। लोग इसे हाथों-हाथ बुक कर रहे है। देखने में यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी से काफी मिलती-जुलती है। मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 24.79 लाख रुपये है। 19 जून से इनविक्टो की 25000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग जारी है। अगर आप भी इस समय इस गाड़ी को खरीदने और बुक करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।





कीमत और वेरिएंट (एक्स-शो रूम)

 

23 km से ज्यादा की माइलेज:

नई Invicto में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 183bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को मानक के रूप में पेश किया गया है। तीन ड्राइव मोड – नॉर्मल, स्पोर्ट और इको के साथ आती है और ये 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। दावा किया गया है कि एक लीटर में यह गाड़ी 23.24 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगी।




 

फीचर्स:

Maruti Suzuki की नई Invicto का डिजाइन काफी बेहतर नज़र आता है और यह अप मार्केट लगती है। इसके डिजाइन में SUV की भी झलक नार आती है। इसकी लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है। तीनों पंक्तियों में बैठने की जगह के साथ Boot स्पेस 239 लीटर का है और इसे 600 लीटर से अधिक तक बढ़ाया जा सकता है, इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।




मारुति सुजुकी इनविक्टो में 10 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरे जैसी फीचर्स मिलते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / प्रीमियम सेगमेंट में चला मारुति सुजुकी का जादू! Invicto को मिली 6200 से ज्यादा बुकिंग्स बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो