scriptMaruti Suzuki Fronx के CNG अवतार की देश में दिखी पहली झलक, जानिए कब दे सकती है मार्केट में दस्तक | Maruti Suzuki Fronx CNG variant spotted testing for the first time | Patrika News
कार

Maruti Suzuki Fronx के CNG अवतार की देश में दिखी पहली झलक, जानिए कब दे सकती है मार्केट में दस्तक

Maruti Suzuki Fronx CNG: मारुति सुज़ुकी ने पिछले महीने ही देश में अपनी नई एसयूवी फ्रॉन्क्स को पेश किया है। इसे पेश करने के बाद कंपनी ने देश में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अब हाल ही में इस शानदार कार के सीएनजी वर्ज़न की पहली झलक देश में देखी गई है।

Feb 11, 2023 / 01:21 pm

Tanay Mishra

fronx.jpg

Maruti Suzuki Fronx

भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) इस साल देश में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस साल देश में कई नई गाड़ियाँ लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस साल लॉन्च करने वाली गाड़ियों में शानदार एसयूवी मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) भी शामिल है। इस कार को मारुति सुज़ुकी ने पिछले महीने देश में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। कंपनी जल्द ही इसे देश में लॉन्च करने की तैयारी में है। पर अब इसके सीएनजी वैरिएंट की चर्चा भी शुरू हो गई है। इसकी वजह है मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट को देश में पहली बार देखा जाना।

पुणे में दिखी पहली झलक

मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट हो हाल ही में देश में पहली बार देखा गया। इस सीएनजी कार को पुणे में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस दौरान इस कार पर कैमोफ्लाज कवर और एमिशन टेस्टिंग किट लगा हुआ था। इसे ARAI द्वारा टेस्ट किया जा रहा था, जिसका स्टिकर विंडशील्ड पर लगा हुआ देखा गया।

https://twitter.com/rushlane/status/1623866532483964928?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Delhi-NCR में इतने लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ कैंसिल! कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं? जानिए डिटेल्स

कब हो सकती है लॉन्च?


मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स को देश में मार्च में लॉन्च करने की तैयारी है। ऐसे में संभावना है कि इसके सीएनजी वैरिएंट को इसके कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है और पेश होने के कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है।

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट में 1.2 लीटर इंजन मिल सकता है। इससे कार को 76.43 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

मोटरसाइकिल में गियर का इस्तेमाल करते समय फॉलो करें ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी

फीचर्स

मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट में इसके पेट्रोल वैरिएंट की ही तरह फीचर्स मिलेंगे । इन फीचर्स में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

कितनी हो सकती है कीमत?

मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट की कीमत के बारे में अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत पेट्रोल वैरिएंट की कीमत से करीब 1 लाख रुपये तक ज़्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Renault की सेल्स में हुई भारी गिरावट, पिछले महीने बेची सिर्फ इतनी गाड़ियाँ….

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki Fronx के CNG अवतार की देश में दिखी पहली झलक, जानिए कब दे सकती है मार्केट में दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो