मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) डिजायर इतनी ज्यादा बिकी कि इसने बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार आॅल्टो 800 को भी पीछे कर दिया। अब मारुति सुजुकी डिजायर का नया वेरिएंट डीजल और पेट्रोल के बेस वेरियंट्स में उपलब्ध होगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो डिजायर LDi और LXi वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स नहीं आते हैं, लेकिन इस स्पेशल एडिशन में ब्लूटूथ, फ्रंट डोर स्पीकर, म्यूजिक सिस्टम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और व्हील कवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक असिस्टम और ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इन कारों से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी डिजायर का मुकाबला फोर्ड फीगो एस्पायर (Ford Figo Aspire), हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) और फॉक्सवैगन एमियो (Volkswagen Ameo) से होगा।
ये भी पढ़ें- नया Helmet खरीदने जा रहे हैं तो इन चीजों पर जरूर दें ध्यान वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो डिजायर (पेट्रोल) में 1.2 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आता है।
डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होकर इंजन आता है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की चिंता छोड़िए, आ गई हवा से चलने वाली कार
कीमत
कीमत की बात की जाए तो डिजायर स्पेशल एलएक्सआई एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 5.56 लाख रुपये तय की गई है और डिजायर स्पेशल एलडीआई एडिशन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.56 लाख रुपये तय की गई है।