एथनॉल से चलेगी TVS की नई बाइक, कीमत मात्र 1.20 लाख रुपए
पेट्रोल इंजन के साथ लाने की तैयारी-
मारुति की क्रॉसओवर सिर्फ डीजल इंजन में ही मिलती है लेकिन कंपनी जल्द ही इस कार को पेट्रोल इंजन में भी लाने की पूरी तैयारी कर रही है। कंपनी इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल K15B इंजन देगी। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा । यह वही इंजन हैं जो इस समय सियाज ( Ciaz ) और अर्टिगा ( Ertiga ) को पावर देता है।
इन कारों से होगा मुकाबला-
नई पेट्रोल S-Cross का सीधा निसान किक्स, रेनॉ कैप्चर और Hyundi क्रेटा जैसी गाड़ियों से होगा। देखना होगा नए मॉडल को भारत में कितनी कामयाबी मिलती है