scriptनए के साथ पुराना! Mahindra Scorpio के दोनों मॉडल्स की एक साथ हो सकती है सेल | Mahindra Scorpio old version could be on sale with New Scorpio 2022 | Patrika News
कार

नए के साथ पुराना! Mahindra Scorpio के दोनों मॉडल्स की एक साथ हो सकती है सेल

महिंद्रा अपनी लोकप्रिय कार Scorpio का न्यू-जनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च कर सकती है। पर सेल के दौरान इसके साथ पुराने मॉडल की भी साथ में बिक्री की जा सकती है।

Dec 21, 2021 / 05:15 pm

Tanay Mishra

scorpio.jpg

Mahindra Scorpio

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक महिंद्रा (Mahindra) अगले साल कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। लेकिन लाइनअप में शामिल सभी गाड़ियों में से जिसके लिए लोगों को सबसे ज़्यादा इंतज़ार है, वो है कंपनी की सबसे मशहूर गाड़ी स्कॉर्पिओ (Scorpio) का न्यू-जनरेशन मॉडल। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो सालों से इस नए मॉडल पर काम चल रहा है और टेस्टिंग भी हो रही है। इसे एक से ज़्यादा बार देखा भी जा चुका है और अगले साल लॉन्च भी किया जाएगा। पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी न्यू-जनरेशन स्कॉर्पिओ के साथ इसके पुराने मॉडल की भी सेल कर सकती है।

दोनों मॉडल्स की एक साथ सेल

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी न्यू-जनरेशन स्कॉर्पिओ के लॉन्च के बाद मार्केट में इसको उतारने के बाद इसके साथ स्कॉर्पिओ के पुराने मॉडल की सेल को बंद नहीं करेगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दोनों मॉडल्स की एक साथ सेल करेगी।
mahindra_scorpio_new-gen_1.jpg

यह भी पढ़े – नए साल से पहले कम खर्च में घर लाए 7 सीटर MPV गाड़ियां, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

एक साथ सेल का संभावित कारण

कंपनी ने हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की कोई बात या जानकारी नहीं दी है। पर स्कॉर्पिओ के न्यू-जनरेशन और पुराने मॉडल की एक साथ सेल के पीछे एक कारण हो सकता है। कंपनी न्यू-जनरेशन स्कॉर्पिओ को कई नए और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। लोग भी काफी समय से इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में इस नई स्कॉर्पिओ को बम्पर सेल मिलने की उम्मीद है। इसका फायदा पुराने मॉडल को भी हो सकता है। नए मॉडल के साथ सेल से पुराने मॉडल की भी सेल बढ़ सकती है। ऐसे में कंपनी के लिए यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / नए के साथ पुराना! Mahindra Scorpio के दोनों मॉडल्स की एक साथ हो सकती है सेल

ट्रेंडिंग वीडियो