Ssangyong Rexton G4 पर बेस्ड इस suv को कई सारे चेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Seoul मोटर शो में डेब्यू करने के बाद इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। चलिए आपको बताते हैं इस suv की कुछ खास बातें-
Ssangyong Rexton G4 पर बेस्ड इस suv को कई सारे चेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Seoul मोटर शो में डेब्यू करने के बाद
•Dec 01, 2018 / 09:04 am•
Pragati Bajpai
360 डिग्री व्यू कैमरा और 9 एयरबैग से लैस ये SUV है वैल्यू फॉर मनी, और भी है बहुत कुछ खास
नई दिल्ली: Mahindra कंपनी अपनी धाकड़ और हाई परफार्मेंस SUVS के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी मराजो को लॉन्च किया है। जिसे ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। कंपनी ने अब अपने प्रीमियम कस्टमर्स के लिए महिंद्रा Alturas G4 लॉन्च किया है।कीमत की बात करें तो इसे कंपनी की अब तक की सबसे इस प्रीमियम एसयूवी के 4*2 व्हील वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए रखी गई है वहीं इसके 4*4 व्हील वैरिएंट की कीमत 29.95 लाख रुपए है। जो कंपनी की अबतक की सबसे महंगी एसयूवी है।
Ssangyong Rexton G4 पर बेस्ड इस suv को कई सारे चेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Seoul मोटर शो में डेब्यू करने के बाद इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। चलिए आपको बताते हैं इस suv की कुछ खास बातें-
Hindi News / Automobile / Car / 360 डिग्री व्यू कैमरा और 9 एयरबैग से लैस ये SUV है वैल्यू फॉर मनी, और भी है बहुत कुछ खास