लैम्बॉर्गिनी और फेरारी को टक्कर देगी ये इको फ्रेंडली सुपरकार, लुक्स देखकर कोई भी होगा दीवाना आखिर 4 साल के बाद सुंगमिन ने किसी तरह एक डीलर को रॉयल एनफील्ड मंगाने के लिए राजी कर लिया लेकिन इसके लिए उसे 6.2 लाख रूपए देने थे। उस डीलर ने संगमिन को क्लासिक500 मंगाकर दे दिया लेकिन सुंगमिन को इसके लिए अपनी bmw बेचनी पड़ी। रॉयल एनफील्ड हासिल करने के बाद अब सुंगमिन अपनी बाइक पर दुनिया घूमने के लिए निकल पड़ा।
लगातार कर रहे हैं सफर- रॉयल एनफील्ड मिलने के बाद हन सुंगमिन लगातार 11 महीने तक सफर कर रहे थे। रॉयल एनफील्ड पर वह कोरिया से साउथ अमेरिका फिर वहां से नार्थ अमेरिका के अलास्का तक का सफर सुंगमिन ने बुलेट पर किया। इस लंबी यात्रा के दौरान उन्होंने कई प्रकार के मौसम, कई प्रकार की सड़कों का सामना किया। कई बार जंगली जानवरों के चंगुल में आते-आते बचे। लेकिन Royal Enfield के साथ ने उनकी सारी परेशानी को किनारा कर दिया। 51,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए संगमिन 5 लाख डॉलर खर्च कर चुके हैं।
Royal Enfield से उन्हें इतना प्यार है कि वे किसी भी कीमत पर अकेले वापस नहीं आना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि अलास्का से वे लॉस एंजिल्स जाएंगे और वहां से कोरिया के अपनी बाइक को शिप करेंगे।