Tata Motors ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक Tata Tigor , खरीदने पर मिलेगी 1.62 लाख रुपए की छूट
फीचर्स-
कंपनी ने किया सेल्टोस में ड्युअल टोन सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, साउंड मूड लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर दिए गए है।
आपको मालूम हो कि किया सेल्टोस एसयूवी में कंपनी ने वेन्यू की तरह कनेक्टेड फीचर्स के साथ लाया गया है तथा इसके लिए UVO तकनीक का प्रयोग किया गया है। इस तकनीक से SOS इमरजेंसी सिस्टम, रिमोट इंजन स्टार्ट व वॉइस कमांड जैसे 37 फीचर्स का प्रयोग किया जा सकता है।
साइज ही नहीं इंजन में भी Hyundai Creta को मात देगी Kia Seltos, लीक हुई डीटेल्स
सेफ्टी फीचर्स पर है खास जोर-
सेफ्टी के लिए किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी में 6 एयरबैग ( Airbag ), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है। जो कि इसे नए अनिवार्य सुरक्षा नियम के अनुरूप बनाते है।
इन कारों से होगी टक्कर-
भारत में किया सेल्टॉस ( seltos ) हैरियर और एमजी हेक्टर (MG Hector ) जैसी कारों को भी टक्कर देगी। किया सेल्टॉस ( seltos ) की कीमत hyundai Creta से ज्यादा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इंजन-
किया सेल्टोस को भारत में 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर व डीजल इंजन शामिल है। यह तीनों इंजन बीएस-6 मानक के अनुसार तैयार किये गए है। इसमें 4 विभिन्न गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।