Club Edition
जीप कंपास और जीप मेरिडियन के नए वैरिएंट क्लब एडिशन को देश में लॉन्च किया गया है। पिछले कुछ समय से इस बात की अटकलें मार्केट में चल रही थी और अब कंपनी ने इन अटकलों को विराम देते हुए इन दोनों गाड़ियों के क्लब एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
Mahindra XUV300 की देश में डिमांड बढ़ी, वेटिंग पीरियड बढ़कर हुआ इतना….
क्या होगा स्पेशल?जीप कंपास क्लब एडिशन स्पोर्ट वैरिएंट पर बेस्ड है। इसे इसी तरह बनाया गया है। वहीं जीप मेरिडियन क्लब एडिशन लिमिटेड ट्रिम वैरिएंट है। इन दोनों गाड़ियों के नए क्लब एडिशन में कई कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। दोनों में ही Club Edition की डीकैल भी देखने को मिलेगी।
फीचर्स में नहीं होगा बदलाव
जीप कंपास क्लब एडिशन और जीप मेरिडियन क्लब एडिशन के फीचर्स में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इन दोनों नए वैरिएंट्स में पहले जैसे फीचर्स ही मिलेंगे। दोनों ही क्लब एडिशन वैरिएंट्स में 4×4 ड्राइवट्रेन नहीं मिलेगी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए Mahindra की बड़ी तैयारी, पुणे के बाद तेलंगाना में लगाएगी EV प्लांट
इंजन और गियरबॉक्स जीप कंपास क्लब एडिशन में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिससे कार को 161 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन DCT के साथ 7-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। वहीँ जीप मेरिडियन क्लब एडिशन में 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, जिससे कार को 168 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
शुरुआती कीमत :-
Jeep Compass Club Edition: 20.99 लाख रुपये।
Jeep Meridian Club Edition: 27.75 लाख रुपये।