scriptइंतजार खत्म ! कुछ ही देर में लॉन्च होगी hyundai Venue, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा | hyundai venue will launching in india, know the latest update | Patrika News
कार

इंतजार खत्म ! कुछ ही देर में लॉन्च होगी hyundai Venue, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा

आज लॉन्च होगी hyundai venue
शानदार फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा
लॉन्चिंग से पहले ही मिली बंपर बुकिंग

May 21, 2019 / 11:28 am

Pragati Bajpai

hyundai venue

इंतजार खत्म ! कुछ ही देर में लॉन्च होगी hyundai Venue, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा

नई दिल्ली: Hyundai Motor India Ltd, अपनी मोस्ट अवेटेड कार hyundai venue को आज लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। आपको मालूम हो कि हुंडई के पास सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति की टक्कर में कोई प्रॉडक्ट नहीं था। Venue कंपनी की इसी कमी को दूर करेगी। वेन्यू की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद टाटा नेक्सॉन , फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और मारुति विटारा ब्रेजा से होगी। वैसे तो इस कार के बारे में कई सारी डीटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं लेकिन फिर भी हम आपको कुछ वो बातें बताएंगे जिनकी वजह से इस कार की चर्चा हो रही है।

लॉन्चिंग से पहले Hyundai ने Venue की कीमत का किया खुलासा, hector और harrier को मिलेगी कड़ी टक्कर

ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी वाली पहली कार- नई hyundai venue , हुंडई की पहली कार होगी, जिसमें कंपनी की ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी मिलेगी। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 33 सेफ्टी, सिक्योरिटी और कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ब्लू लिंक ऐप भी दिया जाएगा। ब्ली लिंक टेक्नोलॉजी की वजह से कार की सिक्योरिटी के साथ और भी कई तरह के काम होंगें तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्लू लिंक क्या काम करेगा।

ब्लू लिंक ऐप की मदद से घर या ऑफिस में बैठे-बैठे गाड़ी के इंजन को स्टार्ट कर सकते हैं और इसका एसी भी ऑन कर सकते हैं, ताकि जब आप गाड़ी में पहुंचें तो आपको कूल कैबिन मिले। लेकिन ध्यान रहे ये फीचर सिर्फ गाड़ी के ऑटोमैटिक वेरियंट में ही मिलेगा।

Hyundai Venue में मिलेंगे 33 स्मार्ट फीचर्स, चोरी होने पर भी कंट्रोल कर सकेंगे अपनी कार

सेफ्टी फर्स्ट- एक्सीडेंट होने पर तुरंत कंपनी के कॉल सेंटर में ऑटोमैटिक कॉल हो जाएगी, जो जरूरत के मुताबिक पुलिस और एंबुलेंस को भेजेंगे। SOS बटन भी होगा।

सिक्योरिटी- गाड़ी चोरी होने पर गाड़ी को ट्रैक किया जा सकता है। चोरी होने पर मालिक या पुलिस कॉल सेंटर की मदद से गाड़ी के इंजन को बंद करवा सकते हैं। इसके बाद चोर इसे दोबारा स्टार्ट नहीं कर पाएगा।

इसके अलावा हुंडई में ऐसे ही करीब 33 हाइटेक फीचर्स मिलेंगे।

इंजन- ह्यूंदै वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। एक 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 120hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसका डीजल इंजन 1.4-लीटर का है, जो 90hp का पावर जनरेट करता है।

कीमत- हाल ही में हुंडई की कीमत लीक हो गई है। हुंडई venue के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रूपए तक जाएगी।

Hindi News / Automobile / Car / इंतजार खत्म ! कुछ ही देर में लॉन्च होगी hyundai Venue, इन फीचर्स की वजह से हो रही है चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो