Hyundai Top 5 Best-selling cars (April 2023)
1. Hyundai Creta (14,186 यूनिट्स बिकी)
2. Hyundai Venue (10,342 यूनिट्स बिकी)
3. Hyudai i10 NIOS (6,839 यूनिट्स बिकी)
4. Hyundai i20 (6472 यूनिट्स बिकी)
5. Hyundai AURA (5,085 यूनिट्स बिकी)
आ रही है हुंडई की नई कॉम्पैक्ट SUV:
हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV EXTER को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई एक्सटर में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड रूप में आयेंगे। यानी अब आपको इसमें स्टाइल के साथ सेफ्टी भी पूरी मिलेगी इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।इतना ही नहीं इसमें ABS के साथ EBD, HAC, VSM और ESC जैसे अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
नई EXTER में न सिर्फ स्टाइलिश डिजाइन आपको देखने को मिलने वाला है बल्कि इसमें स्पेस और फीचर्स की भी कोई कमी नहीं होने वाली। इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी। हाल ही में हुंडई ने इसकी तस्वीर शेयर की है, जिसमें इसके फ्रंट लुक के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। साथ ही यह कितने वेरिएंट में आएगी, इसकी की जानकारी सामने आ चुकी है। अभी तक जितनी भी डिटेल्स नई EXTER को लेकर आई हैं….उसके हिसाब से तो यह कहा जा सकता है कि यह Tata Punch पर भारी पड़ सकती है।
पेट्रोल और CNG ऑप्शन:
नई Hyundai EXTER को तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन (E20 Fuel Ready) होगा, इसमें 5-speed मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी । इसके अलावा इसमें 1.2 l Bi-fuel Kappa पेट्रोल और CNG ऑप्शन भी मिलेगा। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो AMT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे जिसमें EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect शामिल होंगे।