कंपनी ने बढ़ाई कीमत
हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने इस बेहतरीन हैचबैक की भारत में कीमत बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने हुंडई i20 में 11,500 रुपये से लेकर 21,500 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। इस कार के सभी वैरिएंट्स की कीमतों में अलग-अलग इजाफा हुआ है। ऐसे में अब इस कार को खरीदना बी आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है।
iMT वैरिएंट्स किए डिसकंटिन्यू
हुंडई इंडिया ने i20 के iMT वैरिएंट्स को डिसकंटिन्यू कर दिया है।
Maruti Suzuki की नेक्स्ट जनरेशन Swift हो सकती है इस साल लॉन्च, नए बदलाव के साथ मिलेगा शानदार माइलेज
अपडेटेड कीमतें हुंडई इंडिया ने i20 के सभी वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी है और अब ये अपडेटेड कीमतों के साथ मार्केट में मिलेंगी। आइए नज़र डालते हैं इस हैचबैक के सभी वैरिएंट्स की अपडेटेड कीमतों पर।
Hyundai i20 Magna 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 11,500 रुपये बढ़कर अब 7.18 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Sportz 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 11,500 रुपये बढ़कर अब 8.09 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Asta 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,600 रुपये बढ़कर अब 9.01 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Sportz 1.2 IVT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 11,500 रुपये बढ़कर अब 9.11 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Asta (O) 1.2 MT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,600 रुपये बढ़कर अब 9.75 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Sportz 1.0 DCT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 21,500 रुपये बढ़कर अब 10.11 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Asta 1.2 IVT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,600 रुपये बढ़कर अब 10.77 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 Asta (O) 1.0 DCT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 21,500 रुपये बढ़कर अब 11.68 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 N Line N6 iMT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,500 रुपये बढ़कर अब 10.16 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 N Line N8 iMT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,500 रुपये बढ़कर अब 11.19 लाख रुपये हो गई है।
Hyundai i20 N Line N8 DCT :- हुंडई i20 के इस वैरिएंट की नई कीमत 16,500 रुपये बढ़कर अब 12.12 लाख रुपये हो गई है।