ये भी पढ़ें-
नए अवतार में आई सबसे सस्ती सेडान Maruti Suzuki Dzire, 28.4 kmpl का देगी माइलेज नई होंडा सिटी को पहले से ज्यादा दमदार और शानदार बनाने के लिए कंपनी ने उसमें ये चार नए फीचर्स शामिल किए हैं…
नई होंडा सिटी में एसवी ग्रेड बैज की जगह ‘एज’ एम्बलेम लगाया गया है। इसके लगने के बाद दोनों मॉडल्स में अंतर साफ नजर आ रहा है। होंडा सिटी स्पेशल एज एडिशन (Honda City Special Edge Edition) में 15 इंच के डायमंड कट वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़े-
अब नहीं होगा Bike में चाबी लगाने का झंझट, आया ऐसा नया फीचर कि चोरों के छूट जाएंगे पसीने होंडा सिटी स्पेशल एडिशन में पार्किंग को आसान बनाने के लिए रियर पार्किंग सेंसर का शानदार फीचर दिया गया है।
होंडा सिटी स्पेशल एडिशन में इंटरनल रियर व्यू मिरर, रियर कैमरा और आईआरवीएम डिस्प्ले दी गई है। कार के पीछे क्या चल रहा है, कौन खड़ा हुआ है ये सबकुछ आसानी से साफ-साफ देखा जा सकता है।
इंजन और पावर
(पेट्रोल) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1497 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 117.3 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 17.4 किमी का माइलेज देती है।
(डीजल) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 98.6 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार प्रति लीटर में 25.6 किमी का माइलेज देती है।