कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में होंडा अमेज सबसे ज्यादा पावरफुल कार है और इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है.. इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी इस सेडान की कीमत में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी दो महीने बाद एक बार फिर से होंडा अमेज की कीमत बढ़ाने जा रही है। इस कार का मुकाबला हुंडई ऑरा और मारुति सुजुकी डिजायर से है।
वहीं सेडान कार सिटी भी आपको अगले महीने से महंगी मिलेगी, इसकी कीमत 11.55 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला हुंडई वरना स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्चुस और मारुति सुजुकी सिआज से है। आने वाले समय में कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई एसयूवी एलिवेट लॉन्च करेगी, जो कि फिफ्थ जेनरेशन होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
6 जूनको आएगी होंडा की नई SUV:
होंडा भारत में अपनी नहीं SUV ‘एलिवेट’ को अगले महीने यानी कि 6 जून को अपनी नई मिडसाइज एसयूवी एलिवेट को लॉन्च करेगी। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा। नई होंडा एसयूवी CR-V और HR-V से इंस्पायर्ड होगी।इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा। सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट्स का पता लगाने के लिए लेन वॉच सिस्टम, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल लॉन्च असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ही ADAS के कई खास फीचर्स मिलेंगे।