होंडा कार्स इंडिया ( Honda Cars India ) के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) राजेश गोयल ने कहा, ‘नई जनरेशन अमेज कंपनी के लिए गेम चेंजर रही। 13 महीने के अंदर ही इसकी एक लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई। इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए हम अमेज के स्पेशल एडिशन (ऐस एडिशन) को स्पोर्टी और प्रीमियम लुक में लेकर आए हैं।’
अगर आपकी गाड़ी में भी दिखें ये बातें तो तुरंत बदलवा लें टायर्स, नहीं तो पड़ेंगे लेने के देने
इंजन और पॉवर-
अमेज में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल यूनिट 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं डीजल यूनिट 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जो 100 पीसी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों ही वेरियंट सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ आते हैं।
मारुति के इस कार का हॉर्न खराब होने के एवज में कस्टमर को मिला 1 लाख का मुआवजा
फीचर्स- होंडा अमेज ( Honda Amaze ) ऐस एडिशन में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टाइलिश ब्लैक अलॉय वील्ज, स्पोर्टी ब्लैक स्पॉइलर, ऐस एडिशन की ब्रैंडिंग के साथ सीट कवर, फ्रंट रूम लैम्प, ब्लैक डोर वाइजर, डोर एज गार्निश और पीछे की तरफ ऐस एडिशन का बैज दिया गया है। स्पेशल एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड VX वेरियंट से ज्यादा होगी। इस वेरियंट में ऑटो एसी, रिअर पार्किंग कैमरा और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।