script13 अक्टूबर से पहले गाड़ी पर लगवा लें ये चीज नहीं तो जुर्माने के साथ होगी 3 महीने की जेल | get the new high security number plate before 13 oct | Patrika News
कार

13 अक्टूबर से पहले गाड़ी पर लगवा लें ये चीज नहीं तो जुर्माने के साथ होगी 3 महीने की जेल

2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया था।

Oct 09, 2018 / 01:22 pm

Pragati Bajpai

high security number plate

13 अक्टूबर से पहले गाड़ी पर लगवा लें ये चीज नहीं तो जुर्माने के साथ होगी 3 महीने की जेल

नई दिल्ली: अक्टूबर के महीने में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के नियमें में काफी बदलाव आए हैं फिर वो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या कारों पर लगने वाले स्टीकर। इसके सिवाय एक और चीज है जिसके बारे में आपको पता होना बेहद जरूरी है। दरअसल इस बदले हुए नियम के हिसाब से न चलने पर आपको 500 रुपए का जुर्माना हो सकता है इसके अलावा आप 3 महीने के लिए हवालात में भी बंद किए जा सकते हैं।

10 अक्टूबर से शुरू होगी Santro की प्रीबुकिंग, दीवाली तक होगी डिलीवरी

दरअसल परिवहन विभाग ने गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का नियम बनाया इसके तहत दिल्ली में लगभग 40 लाख गाड़ियों पर हाई सिक्य़ोरिटी नंबर प्लेट लगने हैं और ये काम 13 अक्टूबर से पहले हो जाना है।

ड्राइविंग लाइसेंस हो तो यहां 15000 रुपए में मिल जाती है बुलेट और पल्सर जैसी बाइक

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को जिले के संबंधित डीलर, वर्कशॉप, कल्याण संघ के माध्यम से, संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण कार्यालय और लिंक उत्सव रजिस्ट्रेशन प्लेटस प्राइवेट लिमिटेड के केंद्रों पर लगवाया जा सकता है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुट्टी, इसी महीने से ये कंपनी बेचेगी अपनी उड़नें वाली कार

वैसे अभी अगर आप कोई भी कार खररीदते हैं। तो वह पहले से ही हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ आती है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में लगभग 40 लाख गाड़ियां से ज्यादा पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं हैं। इनमें फोर व्हीलर और टू-व्हीलर दोनों वाहन शामिल हैं। अधिकारी के मुताबिक नए नंबर प्लेट देने के लिए दिल्ली में 13 अधिकृत सेंटर हैं।

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट-

हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट एल्‍यूमिनीयम का बना हुआ एक प्‍लेट होगा। इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा। यह होलोग्राम एक ऐसा स्टीकर होगा जिसपर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर इंगित होगा। सबसे खास बात यह है कि यह होलोग्राम जल्‍द नष्‍ट होने वाली नहीं होगा। इसके अलावा हर प्‍लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर वाहन के नंबर प्‍लेट पर अलग-अलग होगा। इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍टेशन नंबर होगा वो सबसे खास होगा। जिसे हटाने या फिर मिटाने में पसीने छूट जायेंगे। इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिखा गया होगा वो किसी पेंट या फिर स्‍टीकर आदि से नहीं लिखा होगा। नंबर को आपके प्‍लेट पर प्रेसर मशीन से लिखा गया होगा जो कि प्‍लेट पर उभरा हुआ दिखेगा।
65 का माइलेज देता है हीरो का ये स्कूटर, कीमत मात्र 19,990 रुपए

आपको बता दें कि 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश दिया था। दिल्ली में अप्रैल 2012 में हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट लगाने शुरू कर दिए गए थे।

Hindi News / Automobile / Car / 13 अक्टूबर से पहले गाड़ी पर लगवा लें ये चीज नहीं तो जुर्माने के साथ होगी 3 महीने की जेल

ट्रेंडिंग वीडियो