Hector और Seltos में कौन है ज्यादा पॉवरफुल, पढ़े पूरा कंपैरिजन
पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों पर लगेगा हल्के नीले रंग का स्टीकर-
पिछले साल दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR ) में प्रदूषण को लेकर दायर की गई एक याचिका ( petition ) पर सुनवाई के दौरान जस्टिस मदन बी लोकूर, जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच को मंत्रालय ने पेट्रोल गाड़ियों और सीएनजी वाहनों के लिए होलोग्राम वाले नीले रंग का स्टीकर और डीजल वाहनों के लिए ऑरेंज कलर का होलोग्राम स्टीकर लगाने का सुझाव दिया था।
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट-
आपको बता दें कि मंत्रालय की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एएनएस नादकर्णी ने इलेक्ट्रिक ( electric cars ) और हाइब्रिड वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट लगाए जाने पर विचार किया जाए।
कस्टमर्स को Maruti का तोहफा, 1 महीने तक फ्री में होगी कार सर्विस, ऑफर सीमत समय तक
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में नई गाड़ियों पर ब्लू और ऑरेंज रंग स्टीकर लगाने का सिलसिला ऑलरेडी शुरू हो चुका है ये स्टीकर क्रोमियम बेस्ड सेल्फ डिस्ट्रक्टिव टाइप होलोग्राम स्टीकर हैं और इनके बैकग्राउंड का रंग ऑरेंज होगा और यह पेट्रोल ( Petrol ) और सीएनजी वाहनों ( CNG Vehicle ) के लिए हल्का नीला होगा।