47 साल बाद थम सकता है फोर्ड फिएस्टा का सफर
कंपनी ने 1976 में पहली फोर्ड फिएस्टा कार बनाई थी। तभी से अब तक कई देशों में इसके अनेकों वैरिएंट्स पेश किए जा चुके हैं। पर बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इसे अगले साल बंद करने की तैयारी है। कंपनी इस बारे में आधिकारिक घोषणा करने से पहले अपने पार्टनर्स, डीलर्स और कर्मचारियों से भी बात कर रही है। अगर यह प्रोडक्शन बंद होता है तो लगभग 47 साल बाद फोर्ड फिएस्टा का सफर थम जाएगा।
लग्ज़री कार कंपनी Porsche ने भारत में मचाई धूम, सिर्फ 9 महीने में तोड़े बिक्री के पुराने सभी रिकॉर्ड्स
क्या है बंद करने का कारण?
हालांकि कंपनी की तरफ से अब तक फोर्ड फिएस्टा को बंद करने के किसी भी कारण का खुलासा नहीं किया गया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार के ऑटो पार्ट्स को बनाने में आने वाली प्रोडक्शन कॉस्ट के बढ़ने से कंपनी इस कार को बंद करने के बारे में सोच रही है।