scriptBMW की यह शानदार लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, सिर्फ 5.5 सेकंड्स में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार और कीमत होगी इतनी | BMW X6 50 Jahre M Edition Car launched in India at Rs. 1.11 Crore | Patrika News
कार

BMW की यह शानदार लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, सिर्फ 5.5 सेकंड्स में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार और कीमत होगी इतनी

BMW की नई लग्ज़री कार X6 50 Jahre M Edition ने अपनी लॉन्चिंग के साथ भारत में प्रवेश कर लिया है।

Oct 29, 2022 / 01:17 pm

Tanay Mishra

bmw_x6_jahre_m_edition.jpg

BMW X6 Jahre M Edition

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडबल्यू (BMW) ने अपनी नई लग्ज़री कार BMW X6 50 Jahre M Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। देश में कंपनी के Jahre M एडिशन का यह नौवां मॉडल है। लग्ज़री कार लवर्स के लिए इस नई कार की लॉन्चिंग एक बेहतरीन खबर है।


कितनी कीमत चुकानी होगी इस कार को खरीदने के लिए?

BMW की इस शानदार लग्ज़री कार X6 50 Jahre M Edition को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो आपको 1.11 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी।

शानदार डिज़ाइन

BMW की इस लग्ज़री कार की शानदार डिज़ाइन से इस कार को एक स्टाइलिश लुक मिलता है। एक्सटीरियर की बात करें, तो इस कार कंपनी की सिग्नेचर किडनी ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 50 Jahre M का चिन्ह लगा हुआ है। M चिन्ह रियर लोगो के साथ ही व्हील हब कैप्स पर भी लगा हुआ है। कई तरह के ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ इस कार में ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 20 इंच के ब्लैक M अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। साथ ही LED फॉग लाइट्स, LED हेडलैम्प्स, LED टेललैम्प्स भी इस लग्ज़री कार में देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर की बात करें, तो इस कार में इंटीग्रल हेड रेस्ट्रेंट वाली आरामदायक स्पोर्ट्स सीट्स, फ्रंट एंड रियर केबिन लैम्प्स, मल्टीकलर इंटीरियर लाइटिंग, रियर रीडिंग लैंप आदि भी मिलते हैं।

bmw_x6_jahre_m.jpg


यह भी पढ़ें

Maserati ने पेश की Barbie थीम पर आधारित लग्ज़री कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश



बेहतरीन फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो BMW की इस लग्ज़री कार में बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल सिस्टम मिलेगा। इसमें 12.3 इंच का फुली डिजिटल टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 3D नैविगेशन सिस्टम, 12.3 इंच का ही टचस्क्रीन कंट्रोल डिस्प्ले, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ESP, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल, यूएसबी कनेक्टिविटी, वायरलैस चार्जिंग, डोर प्रोजेक्टर्स, Harman Kardon साउंड सिस्टम और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

bmw_x6_jahre-m.jpg


पावरफुल परफॉर्मेंस

इस लग्ज़री कार में ट्विन टर्बो 3.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार को 340 hp पावर और 450 Nm टॉर्क मिलता है। इस कार में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इस कार को सिर्फ 5.5 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें

Ford जल्द ही बंद कर सकती है यह लोकप्रिय कार, जानिए कारण

Hindi News / Automobile / Car / BMW की यह शानदार लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, सिर्फ 5.5 सेकंड्स में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार और कीमत होगी इतनी

ट्रेंडिंग वीडियो