भारत में ही होगा प्रोडक्शन
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोज़ीन का प्रोडक्शन बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW Group) के चेन्नई प्लांट में होगा। यहीं से भारत में बीएमडब्ल्यू की सभी डीलरशिप्स पर इन गाड़ियों की डिलीवरी होगी।
अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी कार
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोज़ीन अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी और स्पेस वाली कार होगी। इस वजह से यह कार कम्फर्ट के मामले में भी आरामदायक होगी।
जल्द सुबह ड्राइविंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान, एक्सीडेंट से होगा बचाव
बेहतरीन डिज़ाइन और शानदार फीचर्स इस कार को बेहतरीन डिज़ाइन दी गई है। किडनी ग्रिल के साथ इस कार में क्रोम डबल बार्स, L शेप के DRLs के साथ LED हेडलैम्प्स, LED टेललैम्प्स और दूसरे कई डिज़ाइन अपडेट्स मिलेंगे। इस लिमोज़ीन का इंटीरियर भी शानदार है।
फीचर्स की बात करें, तो इस लग्ज़री लिमोज़ीन में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, iDrive 8, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 3 ज़ोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, नैविगेशन सिस्टम, वॉयस कंट्रोल, 3 ड्राइविंग मोड्स (कम्फर्ट, इकोप्रो और स्पोर्ट्स), पैनोरैमिक सनरूफ, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री और दूसरे कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai की पॉपुलर Creta को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने का प्लान, कीमत हो सकती है इतनी..
इंजन और गियरबॉक्सबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोज़ीन में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं। 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से कार को 255 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलता है। 2.0 लीटर डीज़ल इंजन से कार को 188 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कितने रुपये करने पड़ेंगे खर्च?
BMW बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रान लिमोज़ीन के 330Li M Sport वैरिएंट को खरीदने के लिए 57,90,000 रुपये और 320Ld M Sport वैरिएंट को खरीदने के लिए 59,50,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।