ये भी पढ़ें- एक्शन किंग अजय देवगन चलाते हैं ये धाकड़ कारें, गैराज में खड़ी हैं लग्जरी और Racing Cars
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो एस्टन मार्टिन वांटेज में 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 510 बीएचपी की पावर और 685 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार के फ्यूल टैंक में 90.5 लीटर ईंधन रखने की क्षमता है। 8 स्पीड जेडएफ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर से लैस ये कार 313 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं ये कारें, जानें क्या हैं खासियतें
इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा शानदार है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 122 एमएम है इससे ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर कार आसानी से चल सकती है। इंटीरियर की बात की जाए तो ये अंदर से बहुत ज्यादा लग्जरी है। फिलहाल भारत के लिए इस कार की सिर्फ 20 यूनिट ही तैयार की गई हैं। भारत में इसके लिए बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और साल 2019 एस्टन मार्टिन की नई कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Audi को भी धूल चटा रही है भारत की ये सबसे सस्ती Sedan, 1 लीटर में देती है 28.09 किमी का
कीमत
कीमत की बात की जाए तो एस्टन मार्टिन वांटेज लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.95 लाख रुपये तय की गई है।