scriptमोटरसाइकिल हो या कारें सभी के लिए जरूरी होगा 15 लाख का इंश्योरेंस, खर्च करने होंगे मात्र 750 रूपए | 15 lacks insurance for car and bike is must, know the details | Patrika News
कार

मोटरसाइकिल हो या कारें सभी के लिए जरूरी होगा 15 लाख का इंश्योरेंस, खर्च करने होंगे मात्र 750 रूपए

नए या पुराने सभी वाहनों के मोटर बीमा के साथ 15 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा होगा। इसके लिए प्रीमियम की राशि 750 रुपये तय की गई है।

Sep 24, 2018 / 04:40 pm

Pragati Bajpai

car insurance

मोटरसाइकिल हो या कारें सभी के लिए जरूरी होगा 15 लाख का इंश्योरेंस, खर्च करने होंगे मात्र 750 रूपए

नई दिल्ली : अगर आप स्कूटर, बाइक या कार कोई भी व्हीकल चलाते हैं तो 15 लाख का इंश्योरेंस कराना जरूरी होगा। इसके लिए वार्षिक प्रीमियम 750 रुपये तय किया गया है। इससे दुर्घटना की स्थिति में मृत व्यक्ति के परिजनों को बेहद आवश्यक वित्तीय मदद मिल सकेगी लेकिन अभी वाहनों का बीमा कराना महंगा हो जाएगा। वर्तमान में टू व्हीलर्स चालकों का एक लाख और कार चालकों का दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होता है।

इन 3 कारों को चलाने का खर्च है बेहद कम, 30 से ज्यादा देती है माइलेज

इंश्योरेंस सेक्टर की नियामक एजेंसी इरडा ने एक अहम कदम उठाते हुए नया दिशानिर्देश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक नए या पुराने सभी वाहनों के मोटर बीमा के साथ 15 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा होगा। इसके लिए प्रीमियम की राशि 750 रुपये तय की गई है। इरडा ने कंपनियों को कहा है कि अधिसूचना जारी होते ही इस पर अमल किया जाना चाहिए अथवा 25 अक्टूबर तक सभी कंपनियों के लिए ऐसा करना अनिवार्य होगा।

मौजूदा नियम के मुताबिक दोपहिया वाहनों के लिए अभी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि एक लाख रुपये और कारों के लिए दो लाख रुपये है। लेकिन कई बीमा कंपनियां व्यक्तिगत बीमा की राशि को बढ़ाने का विकल्प ग्राहको को देती हैं लेकिन उसका प्रीमियम काफी ज्यादा होता है।

सिर्फ टाटा की इस सस्ती कार में मिलते हैं ये फीचर्स, जानेंगे तो आप भी आज ही खरीदेंगे

बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी व सीईओ तपन सिंघल का कहना है कि यह एक सही दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह दुर्घटना के शिकार बने व्यक्ति को या उसके परिवार को बेहद विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक मदद मुहैया करेगा, जिसकी बेहद जरूरत होती है। साथ ही यह देश में बीमा के महत्व को भी बढ़ावा देगा क्योंकि अभी भी बहुत सारे लोग पर्याप्त बीमा नहीं करवाते। उम्मीद है कि इस फैसले के बाद बीमा धारकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

Hindi News / Automobile / Car / मोटरसाइकिल हो या कारें सभी के लिए जरूरी होगा 15 लाख का इंश्योरेंस, खर्च करने होंगे मात्र 750 रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो