सीएमआईए के अनुसार, सितंबर में श्रम भागीदारी दर 40.5 फीसदी से बढ़कर 40.7 फीसदी हो गई और रोजगार दर 37.2 फीसदी से बढ़कर 39.7 फीसदी पर पहुंच गई। सीएमआईए के सीईओ महेश व्यास ने कहा सितंबर में सबसे अच्छी बात वेतनभोगी नौकरियों में वृद्धि रहा। सैलरीड जॉब्स सितंबर में 69 लाख बढ़ी जिससे देश के कुल श्रम बल में वेतनभोगी नौकरियों की संख्या 8.41 करोड़ हो गई।
Petrol Diesel Price Today : लगातार चौथे दिन महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के भाव
डेली वर्कर्स के रोजगार में उछालदिहाड़ी मजदूरों के रोजगार में उछाल आया है। अगस्त में इनकी संख्या 12.84 करोड़ थी जो 55 लाख बढ़कर 13.40 करोड़ पर पहुंच गई। डेली वेज वर्कर्स का आंकड़ा सितंबर, 2021 में प्री-कोविड लेवल के 13.05 करोड़ को पार कर गया।
LIC अगले महीने IPO के लिए करेगी आवेदन
शिक्षा और कृषि में नौकरियां घटींसितंबर, 2021 में कृषि से जुड़े रोजगार में गिरावट आई। अगस्त में कृषि क्षेत्र में 11.60 करोड़ लोग काम कर रहे थे, जो सितंबर में घटकर 11.30 करोड़ रह गए। जबकि एजुकेशन सेक्टर में वित्त वर्ष 2019-20 में 18 लाख लोग काम करते थे, जिनकी संख्या वित्त वर्ष 2020-21 में केवल दस लाख रह गई।