scriptFD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न | FD right way to invest in FD invest ₹ 5 lakh and get a return of ₹ 15.24 lakh | Patrika News
कारोबार

FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

FD: यदि आप एक सुरक्षित और लम्‍बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईNov 27, 2024 / 04:08 pm

Ratan Gaurav

FD

FD

FD: यदि आप एक सुरक्षित और लम्‍बे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक बेहतरीन विकल्‍प हो सकता है। यहां आपको बैंक की तरह ही अलग-अलग टेन्योर की एफडी मिलती है, लेकिन अगर आप इसे एक व्‍यावासिक दृष्टिकोण से देखें तो पोस्ट ऑफिस एफडी के माध्‍यम से आप अपने निवेश को तीन गुना से भी ज्‍यादा बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ₹5,00,000 का निवेश करते हुए आप ₹15,24,149 तक का रिटर्न पा सकते हैं।
ये भी पढ़े:- UPI Payment के लिए अब नहीं लगेगा PIN? Paytm ने लॉन्च किया नया फीचर

Post Office एफडी पर ब्याज दरें (Interest rates on post office FD)

पोस्ट ऑफिस में एफडी (FD) के लिए 1, 2, 3 और 5 साल की विभिन्न टेन्योर की योजनाएं उपलब्‍ध हैं। वर्तमान में, इन एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
  • 1 साल की एफडी पर 6.9% ब्‍याज
  • 2 साल की एफडी पर 7.0% ब्‍याज
  • 3 साल की एफडी पर 7.1% ब्‍याज
  • 5 साल की एफडी पर 7.5% ब्‍याज

तीन गुना रकम कैसे बनेगी? (How to make three times the amount)

अगर आप अपने ₹5 लाख को ₹15.24 लाख में बदलना चाहते हैं, तो आपको इस पैसे को पहले 5 साल के लिए एफडी (FD) में निवेश करना होगा और फिर इसे दो बार 5-5 वर्षों के लिए एक्सटेंड कराना होगा। इस प्रक्रिया को कुल मिलाकर 15 सालों तक जारी रखना होगा। आइए इसे एक उदाहरण के जरिए समझते हैं।

उदाहरण के साथ समझें (understand with example)

मान लीजिए आपने ₹5,00,000 को 5 साल के लिए एफडी (FD) में निवेश किया है, जिस पर 7.5% की ब्याज दर मिल रही है। पहले 5 सालों के बाद आपको ₹2,24,974 का रिटर्न मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी रकम ₹7,24,974 हो जाएगी। इसके बाद, आपको इस एफडी (FD) को अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड कराना होगा, जिससे आपको ₹3,26,201 का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी रकम ₹10,51,175 हो जाएगी। फिर, इस एफडी को दूसरी बार 5 साल के लिए एक्सटेंड करने पर आपको ₹4,72,974 का ब्याज मिलेगा और आपकी मैच्योरिटी रकम ₹15,24,149 हो जाएगी। इस प्रकार, 15 साल में आपके निवेश पर कुल ₹10,24,149 का रिटर्न सिर्फ ब्याज के रूप में मिलेगा।

एफडी को एक्सटेंड करने के नियम (Rules for extending FD)

पोस्ट ऑफिस एफडी में एक्सटेंशन की प्रक्रिया को समझना भी महत्वपूर्ण है। एफडी को निम्नलिखित शर्तों पर एक्सटेंड किया जा सकता है:

  • 1 साल की एफडी को मैच्योरिटी के 6 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है।
  • 2 साल की एफडी को मैच्योरिटी के 12 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है।
  • 3 और 5 साल की एफडी को मैच्योरिटी के 18 महीने के भीतर बढ़ाना होता है।
साथ ही, जब आप एफडी अकाउंट खोल रहे हों, तो आप चाहें तो एक्सटेंशन के लिए रिक्वेस्‍ट भी दे सकते हैं।
ये भी पढ़े:- PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद क्या बेकार हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

एक्सटेंशन पर ब्याज दर (Interest rate on extension)

एफडी (FD) को एक्सटेंड करते समय, उस समय जो भी ब्याज दर लागू होती है, वही ब्याज दर आपको मिलेगी। उदाहरण के लिए, यदि आपने 5 साल के लिए एफडी में ₹5,00,000 का निवेश किया है और उस पर 7.5% ब्याज मिल रहा है, तो एक्सटेंशन के बाद भी आपको 7.5% ब्याज दर पर रिटर्न मिलेगा। यदि उस समय ब्याज दर में बदलाव होता है, तो इसका असर आपकी एफडी पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि आपको वही ब्याज मिलेगा जो उस समय की मैच्योरिटी पर था।
Disclaimer: यह जानकारी केवल शिक्षा और जागरूकता के लिए है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे निवेश से पहले विशेषज्ञों से सलाह लें। मार्केट की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं, इसलिए निर्णय लेते समय सतर्क रहें।

Hindi News / Business / FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो