इस योजना का संचालन LIC करती है लेकिन ये है सरकारी। इस योजना के तहत देश का कोई भी वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है और उसे इसपर कई लाभ भी मिलेंगे। इसमें निवेश करने पर ब्याज दर अन्य निवेश की तुलना में काफी अधिक है। खास बात ये है कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल या उससे अधिक उम्र हैं वो मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं।
मासिक प्लान चुनने पर आपको 1अगले 10 सालों तक 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा जबकि वार्षिक प्लान पर 10 साल के लिए 8.3 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
अडानी समूह उत्तर प्रदेश में करेगा 64 हजार करोड़ का और निवेश
अप्लाई कैसे करें?इस योजना के लिए आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के बाद पेंशन की पहली किस्त 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या एक महीने बाद मिलेगी।
GST नहीं लगेगी
आपका निवेश जैसा होगा उसी के आधार पर पेंशन 1000 से 9250 रुपये प्रति माह मिलती है। इसकी खास बात ये भी है कि इसपर GST नहीं लगती है लेकिन इसमें इनकम टैक्स पर छूट नहीं है। इसमें ये भी विकल्प है कि आपको यदि निवेश सही नहीं लगता तो आप उसे वापस भी ले सकते हैं।