scriptPradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: एक बार जमा करें पैसा, फिर 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन | Pradhan mantri vaya vandana yojana senior citizen pension scheme | Patrika News
कारोबार

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: एक बार जमा करें पैसा, फिर 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: यदि आप एक ऐसे निवेश करना चाहते हैं जिससे आपका भविष्य सुरक्षित हो तो आपके लिए केंद्र सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिससे वरिष्ठ नागरिक पेंशन पा सकते हैं। इसमें निवेश पर ब्याजदर भी काफी अधिक है।

Jun 04, 2022 / 08:24 pm

Mahima Pandey

Pradhan mantri vaya vandana yojana senior citizen pension scheme

Pradhan mantri vaya vandana yojana senior citizen pension scheme

हर कोई अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है।इसके लिए वो अलग अलग तरह के निवेश करते हैं तो कुछ लोग बैंक में ही डिपॉजिट करते हैं। अपना बुढ़ापा सुरक्षित करने के लिए अपनी कमाई का हिस्सा सेव करना शुरू कर देते हैं लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं जो ऐसा नहीं कर पाए और उनकी उम्र भी अधिक हो गयी। ऐसे वरिष्ठ के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐसा रिटायरमेन्ट प्लान शुरू किया जिससे वृद्ध अवस्था के लिए पेंशन व्यवस्था को सुनिश्चित कर सकता है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना। इस योजना की शुरुआत सरकार ने 4 मई 2017 को किया था जिसपर अप्लाई करने की आखिरी तारीख मार्च 2023 है।
क्या है योजना?
इस योजना का संचालन LIC करती है लेकिन ये है सरकारी। इस योजना के तहत देश का कोई भी वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है और उसे इसपर कई लाभ भी मिलेंगे। इसमें निवेश करने पर ब्याज दर अन्य निवेश की तुलना में काफी अधिक है। खास बात ये है कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल या उससे अधिक उम्र हैं वो मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं।

मासिक प्लान चुनने पर आपको 1अगले 10 सालों तक 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा जबकि वार्षिक प्लान पर 10 साल के लिए 8.3 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
यह भी पढ़ें

अडानी समूह उत्तर प्रदेश में करेगा 64 हजार करोड़ का और निवेश

अप्लाई कैसे करें?
इस योजना के लिए आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के बाद पेंशन की पहली किस्त 1 साल, 6 महीने, 3 महीने या एक महीने बाद मिलेगी।

GST नहीं लगेगी
आपका निवेश जैसा होगा उसी के आधार पर पेंशन 1000 से 9250 रुपये प्रति माह मिलती है। इसकी खास बात ये भी है कि इसपर GST नहीं लगती है लेकिन इसमें इनकम टैक्स पर छूट नहीं है। इसमें ये भी विकल्प है कि आपको यदि निवेश सही नहीं लगता तो आप उसे वापस भी ले सकते हैं।

Hindi News / Business / Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana: एक बार जमा करें पैसा, फिर 60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो