scriptमहिलाओं के लिए चिर स्थायी निवेश हैं आभूषण | Patrika News
कारोबार

महिलाओं के लिए चिर स्थायी निवेश हैं आभूषण

बेंगलूरु. वैवाहिक और उत्सवी सीजन पर केंद्रित तीन दिवसीय आभूषण प्रदर्शनी द ज्वैलरी शो शुक्रवार को शेरेटन ग्रैंड होटल में शुरू हुआ। अभिनेत्री आराधना ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि आभूषण महिलाओं की पसंद है। इसके साथ महिलाओं के लिए यह एक तरह का चिर स्थायी निवेश भी है। यह प्रदर्शनी देश भर […]

बैंगलोरJan 18, 2025 / 06:12 pm

Bandana Kumari

बेंगलूरु. वैवाहिक और उत्सवी सीजन पर केंद्रित तीन दिवसीय आभूषण प्रदर्शनी द ज्वैलरी शो शुक्रवार को शेरेटन ग्रैंड होटल में शुरू हुआ। अभिनेत्री आराधना ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि आभूषण महिलाओं की पसंद है। इसके साथ महिलाओं के लिए यह एक तरह का चिर स्थायी निवेश भी है। यह प्रदर्शनी देश भर के प्रसिद्ध कारीगरों के तैयार किए गए आभूषणों को देखने का एक अवसर प्रदान करती है। अभिनेत्री ने विविध शैलियों और शिल्प कौशल का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
प्रदर्शनी में सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों सहित विशेष संग्रह प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी में 40 ज्वैलरी ब्रांड और डिजाइनरों ने अपने कलेक्शन और उत्पाद पेश किए हैं। गोल्डन क्रीपर संगठन के जगदीश बी. एन. और हेमलता जगदीश ने बताया कि द ज्वेलरी शो 19 जनवरी तक चलेगा। प्रदर्शनी आभूषण प्रेमियों को नए डिजाइन खरीदने और पुराने सोने को बदलने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों की पसंद और बजट को ध्यान में रखते हुए आभूषण प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी में बेंगलूरु के अलावा मुंबई, जयपुर, चेन्नई, नई दिल्ली, सूरत, कोलकाता आदि के ज्वेलर्स भाग ले रहे हैं।

Hindi News / Business / महिलाओं के लिए चिर स्थायी निवेश हैं आभूषण

ट्रेंडिंग वीडियो