शेयर मार्केट में LIC 17 मई 2022 को इशू प्राइस से 9% गिरावट के साथ लिस्ट हुआ था, जिसके बाद से शेयर में 35% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार LIC के शेयर लगातार गिरावट के कारण अब तक निवेशकों के 2.23 ट्रिलियन रूपए डूब चुके हैं।
लॉ फर्म डीएसके लीगल के पार्टनर हरविंदर सिंह ने कहा कि अगर LIC शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड देती है तो इससे निवेशकों के साथ अन्य लोगों का भी शेयर के प्रति भरोसा बढ़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोनस शेयर और डिविडेंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद LIC की संपत्ति में लगभग 15 गुना बढ़ जाएगी। हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय या LIC की ओर से बोनस शेयर व डिविडेंड जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।