scriptLIC के स्टॉक में अब तक हुआ तगड़ा नुकसान? अब बोनस शेयर और डिविडेंड के जरिए निवेशकों को फायदा देगी कंपनी | India’s largest insurer LIC plans changes to revive battered stock | Patrika News
कारोबार

LIC के स्टॉक में अब तक हुआ तगड़ा नुकसान? अब बोनस शेयर और डिविडेंड के जरिए निवेशकों को फायदा देगी कंपनी

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) अपने निवेशकों का विश्वास बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए वह शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का प्लान बना रही है। इससे शेयर में भी तेजी आ सकती है, जिससे LIC के शेयर पर निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।
 

Oct 28, 2022 / 08:46 pm

Abhishek Kumar Tripathi

big-loss-in-lic-s-stock-so-far-now-the-company-will-benefit-investors-through-bonus-shares-and-dividends.jpg

India’s largest insurer LIC plans changes to revive battered stock

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के पैसों को डूबों रही है। यह लगातार नए लो का रिकार्ड बनाते जा रही है। शुक्रवार यानी आज यह पूरे दिन कारोबार करने के बाद -0.49% की गिरावट के 592.65 बंद हुआ है, जिसका मार्केट कैप घटकर 3.75 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसी बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने शेयर होल्डर्स बोनस शेयर और डिविडेंड देने का प्लान बना रही है, जिससे शेयर के प्राइज में भी तेजी आ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) बोनस शेयर और डिविडेंड के जरिए अपने शेयर होल्डर्स को लगभग 22 अरब डॉलर खर्च करने की योजना पर काम कर रही है। LIC का मानना है कि बोनस शेयर और डिविडेंड देने से शेयर के प्रति लोगों का रूझान व विश्वास बढ़ेगा।
लिस्टिंग के बाद LIC के शेयर में आई 35% से अधिक की गिरावट
शेयर मार्केट में LIC 17 मई 2022 को इशू प्राइस से 9% गिरावट के साथ लिस्ट हुआ था, जिसके बाद से शेयर में 35% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार LIC के शेयर लगातार गिरावट के कारण अब तक निवेशकों के 2.23 ट्रिलियन रूपए डूब चुके हैं।
 
LIC की संपत्ति में होगी बढ़ोतरी
लॉ फर्म डीएसके लीगल के पार्टनर हरविंदर सिंह ने कहा कि अगर LIC शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड देती है तो इससे निवेशकों के साथ अन्य लोगों का भी शेयर के प्रति भरोसा बढ़ेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोनस शेयर और डिविडेंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद LIC की संपत्ति में लगभग 15 गुना बढ़ जाएगी। हालांकि अभी तक वित्त मंत्रालय या LIC की ओर से बोनस शेयर व डिविडेंड जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें

एशिया का सबसे ज्यादा पैसा गंवाने वाला IPO बना LIC, दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया की कंपनी

 

Hindi News / Business / LIC के स्टॉक में अब तक हुआ तगड़ा नुकसान? अब बोनस शेयर और डिविडेंड के जरिए निवेशकों को फायदा देगी कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो