scriptAdani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, निवेशकों में बढ़ा भरोसा | Adani Group Stocks rise in shares of Adani Group market cap increased by Rs 1.25 lakh crore | Patrika News
कारोबार

Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, निवेशकों में बढ़ा भरोसा

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों का बढ़ा भरोसा।

मुंबईNov 27, 2024 / 05:54 pm

Ratan Gaurav

Adani Group Stocks

Adani Group Stocks

Adani Group Stocks: आज 27 नवंबर बुधवार के दिन कारोबारी सत्र में अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। ग्रुप की प्रमुख कंपनियों के शेयरों ने दिन के अंत तक 20 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की है। इस तेजी का नेतृत्व मुख्यत पावर कंपनियों ने किया, जिससे समूह का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़कर करीब 12.60 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

शेयरों में जबरदस्त उछाल (Adani Group Stocks)

अदाणी पावर लिमिटेड (APL) और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) के शेयर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट को छूते हुए क्रमश 525 रुपये और 695 रुपए पर बंद हुए। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने भी 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ क्रमश 988 रुपये और 660 रुपये पर सत्र समाप्त किया। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के शेयर 11.56 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,399 रुपये पर बंद हुए। अन्य कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Group Stocks) के शेयर 5.90 प्रतिशत, अदाणी विल्मर के 8.31 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के 4.51 प्रतिशत, एसीसी के 4.05 प्रतिशत और एनडीटीवी के 9.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

अमेरिकी आरोपों से राहत बनी वजह

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Group Stocks) द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया कि अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) द्वारा दायर आरोप पत्र में गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन के खिलाफ किसी तरह के गलत तरीके से लेन-देन का कोई आरोप नहीं है। DOJ के आरोपों में पांच अलग-अलग मुद्दे शामिल थे, लेकिन इनमें से किसी में भी अदाणी ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों का नाम नहीं था। इसके अलावा, DOJ ने अदाणी ग्रुप पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है। अभियोग केवल उन चर्चाओं और वादों पर आधारित है जो रिश्वत के संदर्भ में की गई थीं।

विशेषज्ञों की राय

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि अमेरिका से आया अभियोग पूरी तरह निराधार है। उनके अनुसार, इसमें कोई ठोस सबूत नहीं हैं। यह मामला अदाणी ग्रीन(Adani Group Stocks) के बॉन्ड इश्यू से संबंधित है, जिसमें न अदाणी ग्रुप और न ही अदाणी ग्रीन को आरोपी बनाया गया है।
ये भी पढ़े:-  गलत खाते में भेज दिए पैसे? जानिए तुरंत पैसा वापस पाने का सही तरीका, देरी पड़ सकती है भारी

निवेशकों का बढ़ा भरोसा

DOJ के आरोपों पर सफाई और ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों का नाम शामिल न होने की पुष्टि ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। यह तेजी न केवल अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) के लिए राहत भरी रही, बल्कि बाजार में भी सकारात्मक संकेत भेजे।

Hindi News / Business / Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, निवेशकों में बढ़ा भरोसा

ट्रेंडिंग वीडियो